डॉ केवी सिंह के द्वारा बनाई परिजोजना के सिरे चढ़ने से शहरवासियों को मिलेगी बडी राहत : अमित सिहाग
Dabwalinews.com
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग के निरन्तर प्रयासों के चलते डबवाली शहर की पेयजल एवम् सीवरेज व्यवस्था से संबंधित, बरसों पुरानी मांग सिरे चढ़ गई है। विभाग द्वारा इसके लिऐ राशि भेजने का पत्र भी जारी कर दिया गया है। इस विषय में जानकारी देते हुए विधायक सिहाग ने बताया कि डबवाली की पेयजल एवम् सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने वर्ष 2010 में करीब 40 करोड रुपए की परियोजना बनाई थी और कुछ पैसा तत्कालीन सरकार से मंजूर करवा लिया था और उस पैसे से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवम् अतिरिक्त वॉटर वर्क्स भी बना लिया गया था। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से पहले, पुराना डिस्पोजल जो पंजाब में स्थित था, उसकी जगह कम होने के कारण, ओवरफ्लो होने पर सारे शहर में सीवर का गंदा पानी इक्ट्ठा हो जाता था लेकिन तत्कालीन सरकार में मंजूर हुई राशि से गांव शेरगढ़ में बने नए एसटीपी के निर्माण के बाद, जहां शहरवासियों को इस गंदे पानी से निजात मिली थी वहीं चौटाला रोड़ पर गांव शेरगढ़ के किसानों की सैकड़ों एकड़ ज़मीन को सिंचाई के लिए पानी भी मिला।
उन्होंने बताया कि सरकार बदलने के बाद इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया लेकिन विधायक बनते ही उन्होंने जनहित में इस परियोजना को धरातल पर लाने के लिऐ संबंधित अधिकारियों से संपर्क साध परियोजना को सिरे चढ़ाने के लिए प्रयास शुरु किए।विधायक ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस मांग को सिरे चढ़ाने के प्रयास विफल रहने पर उन्होंने संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर इस मांग को दुबारा उठाया और उन्हीं प्रयासों के चलते आज डबवाली को करीब 29.19 करोड रूपए की लागत की सौगात मिली है। सिहाग ने बताया कि इस परियोजना के तहत् डबवाली शहर के दोनों वॉटर वर्क्स का नवीनकरण करने के साथ साथ दो बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण एवम् पेयजल पाइप लाइन को दुरुस्त किया जायेगा ताकि पीने के पानी की समस्या का समाधान हो सके।
सिहाग ने बताया कि एक बूस्टिंग स्टेशन एमपी कॉलेज के समीप पुराने अस्पताल की बिल्डिंग में बनाया जायेगा और दूसरा वार्ड नं 15 के इंप्रूवमेंट ट्रस्ट पार्क में बनाया जायेगा जिससे क्रमश: वार्ड नं: 3,4 एवम् 13,14,15,16,21 के निवासियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि वे गांव झुट्टीखेड़ा के लिए अलग से वॉटर वर्क्स बनाने के लिए भी लागातार प्रयासरत हैं, सिहाग ने उम्मीद जताई की इसी सप्ताह गांव झुट्टीखेड़ा के लिए वॉटर वर्क्स मंजूर हो जायेगा।
खुशी की बात है कि विधायक अमित सिहाग के प्रयासों के चलते, मेरे द्वारा 2010 में बनाई गई परियोजना सिरे चढ़ने जा रही है, इसके लिए मैं सरकार का धन्यवाद करना चाहूंगा, साथ ही उम्मीद करता हूं कि इस परियोजना के सिरे चढ़ने से डबवाली शहर की जनता को बढ़ी राहत मिलेगी।
डॉ केवी सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवम् पूर्व ओएसडी, मुख्य्मंत्री हरियाणा सरकार।
No comments:
Post a Comment