बढ़ रही तेल की कीमतों के विरोध में विधायक अमित सिहाग के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया सांकेतिक धरना

Dabwalinews.com
बढ़ रही तेल की कीमतों के खिलाफ़ कांग्रेस हाईकमान के निर्देशों पर हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डबवाली में सिरसा रोड़ पर सांकेतिक धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया।धरने को संबोधित करते हुए विधायक सिहाग ने कहा कि प्रतिदिन बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों के चलते आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। जिससे इस महंगाई के दौर में लोगों को अपने वाहन आदि को चलाने के लिए पेट्रोल डीजल आदि के लिए भारी दाम अदा करने पड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक तो करोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन से वैसे ही काम धंधे चौपट हुए पड़े हैं और ऊपर से तेल के दामों में बढ़ोतरी कर सरकार आमजन की कमर तोड़ने का काम कर रही है।
सिहाग ने कहा कि डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से खेती पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है जिसके चलते किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने सरकार से तूरंत बढ़ी हुई तेल की कीमतों को वापिस लेने की मांग की। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्त्तामौजूद थे।
Source Link - Press Release 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई