फिर रंग लाए विधायक के प्रयास, डबवाली पहुंचा आक्सीजन प्लांट, आगामी एक सप्ताह में प्लांट चालू होने की उम्मीद : अमित सिहाग

Dabwalinews.com
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग डबवाली में आक्सीजन की पूर्ति के स्थाई समाधान हेतु किए गए प्रयास लाए हैं, और उन्हीं प्रयासों की बदौलत आज डबवाली के सामान्य अस्पताल में आक्सीजन प्लांट पहुंच गया है। इस विषय में जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि डबवाली में आक्सीजन की कमी को देखते हुए उन्होंने करीब तीन सप्ताह पहले प्रयास शुरू किए थे और एमएनसी क्लीन मैक्स एनवायर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से सम्पर्क स्थापति कर डबवाली के सामान्य अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाने का निवेदन किया था। उन्होंने बताया कि हरियाणा में अन्य स्थानों पर आक्सीजन प्लांट लगाने के प्रसताव होने के बावजूद, उनके द्वारा रखे गए तथ्यों को ध्यान में रखते हुए एमएनसी ने डबवाली में प्लांट लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि एमएनसी ने ये प्लांट ऑस्ट्रेलिया से इंपोर्ट करवाकर डबवाली में प्राथमिकता से भेजा गया है।
सिहाग ने बताया कि इस प्लांट को स्थापति करने के जरुरी ढांचा तैयार करने के लिए वे लागातार पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड, और सामान्य अस्पताल के स्टॉफ से समन्वय बनाए हुऐ हैं और तक़रीबन काफी काम हो चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्लांट को आगामी एक सप्ताह में स्थापति कर दिया जायेगा और इसके शुरु होने के बाद 50 कोविड केयर बेड़ को एक साथ आक्सीजन की सुविधा मिलेगी साथ ही अस्पताल के वेंटीलेटर भी कारगर हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर दुर्भाग्यपूर्ण करोना की तीसरी लहर आती है तो डबवाली और अधिक मजबूती से उस लहर से लड़ने में सक्षम होगा। विधायक ने कहा कि उनके प्रयास हैं कि स्वास्थ क्षेत्र में पिछड़े डबवाली में बेहरत सुविधाएं दी जा सकें और ये ऑक्सिजन प्लांट उसमे अहम भूमिका निभाएगा।
विधायक ने उनके आग्रह पर, स्वास्थ संबंधित सुविधाओं में पिछड़े डबवाली में, आक्सीजन प्लांट स्थापति करने पर जहां कंपनी का आभार व्यक्त किया वहीं तत्परता और सहयोग के लिए पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड एवम् सामान्य अस्पताल के स्टॉफ का धन्यवाद भी किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आक्सीजन प्लांट स्थापति होने से अब क्षेत्र में आक्सीजन की कमी से किसी मरीज की जान नही जायेगी।
Source Link - Press Release 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई