Oxygen Plant : लंबित पड़ी आवश्यकताओं को पूरा करवा आगामी कुछ दिनों में जनता के सुपुर्द करेंगे ऑक्सिजन प्लांट : अमित सिहाग
Dabwalinews.com
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग के निरन्तर प्रयासों के चलते आखिरकार डबवाली के सामान्य अस्पताल में आक्सीजन प्लांट स्थापित हो गया है आज विधायक ने फिर से सामान्य अस्पताल डबवाली में जाकर प्लांट का निरीक्षण किया।
इस विषय में कंपनी एवम् अस्पताल स्टाफ से जानकारी लेते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि कंपनी द्वारा प्लांट की टेस्टिंग कर दी गई है लेकिन अभी प्लांट चालु करने में कुछ आवश्यकताओं को पूरा करना बाकि है जिसको पूरा करने के लिए वो लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि प्लांट को शूरू करने के लिए फायर सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है इसको जारी करवाने के लिए वो संबंधित विभाग से लागातार सम्पर्क बनाए हुए हैं और जल्द ही फायर सर्टिफिकेट जारी हो जायेगा।विधायक ने बताया कि प्लांट से निर्मित ऑक्सीजन की की गुणवत्ता को एहतियात के तौर पर मापने के लिए हरियाणा सरकार के संबंधित विभाग से इसकी जांच भी करवाई जायेगी ताकि भविष्य में कोई परेशानी उत्पन न हो।विधायक ने कहा कि ऑक्सिजन प्लांट के लिए बडी आवश्यकता रिमोट सेंसिंग की है जो अभी लंबित पड़ी है। उन्होंने बताया कि रिमोट सेंसिंग होने से अस्पताल एवम् कंपनी स्टॉफ को प्लांट के ऑक्सीजन लेवल की मॉनिटरिंग करनी आसान होगी और साथ ही प्लांट में कोइ समस्या आने पर कंपनी को अपने बैक ऑफिस में जानकारी मिल जाया करेगी।उन्होंने बताया कि आगामी कुछ दिनों में इन सभी आवश्यकताओं को पूरा करवा प्लांट को जनता के सुपुर्द कर दिया जायेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्लांट स्थापित होने पर ऑक्सिजन की कमी से इस क्षेत्र में किसी की कीमती जान नहीं जाएगी और अगर दुर्भाग्यपूर्ण करोना की तीसरी लहर आती है तो हम और मजबूती से उसका मुकाबला कर सकेंगे।
ज्ञात रहे इस ऑक्सिजन प्लांट को स्थापित करवाने के लिए विधायक अमित सिहाग लागातार प्रयासरत रहें हैं। चाहे संबंधित कंपनी हो या विभाग या फिर प्लांट को स्थापित करने में अन्य विभागों में समन्वय स्थापित करवाना सब की कमांड विधायक खुद अपने हाथों में लेकर इसे पूरा करवाने में लगे हुए हैं और उन्हीं के प्रयासों के चलते अब डबवाली में आक्सीजन प्लांट स्थापित हुआ है।
Source Link - Press Release
Oxygen plant will be handed over to the public in the next few days after meeting the pending requirements: Amit Sihag
No comments:
Post a Comment