हरियाणा 112 आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली शुरू : उपायुक्त अनीश यादव
Dabwalinews.com
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि सरकार द्वारा आपातकालीन तत्वरित सहायता प्रणाली की शुरूआत की है।पुलिस यह प्रणाली आपातकालीन स्थितियों में पुलिस की तत्काल उपलब्धता एवं पहुंच सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन की गई है। पुलिस के रिस्पोंस समय को कम करने की दिशा में यह नई व्यवस्था एक महत्वपूर्ण कदम है।उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गत 12 जुलाई को इस प्रणाली का उद्ïघाटन किया गया है। अब आपात स्थिति में सहायता के लिए नागरिकों को 112 नंबर डायल करना होगा। यह नई हेल्पलाइन 100 (पुलिस), 101 (फायर) और 108 (एम्बुलेंस) जैसी सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाओं के लिए कार्य करेंगी। यह एकीकृत प्रणाली आज से शुरू हो चुकी है तथा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। डायल 112 प्रोजेक्ट के लिए पंचकुला सेक्टर 3 में स्टेट एमरजेंसी रिस्पोंस सेंटर (एसईआरसी) के रूप में एक अत्याधुनिक भवन का निर्माण किया गया है। इस सेंटर को जिला स्तर पर पुलिस नियंत्रण कक्ष तथा फील्ड में तैनात एमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल्स (ईआरवी) से डिजिटल रूप से जोड़ा गया है। हरियाणा 112 परियोजना पारदर्शिता लाएगी तथा विभिन्न आपातकालीन सेवा मुहैया करवाने वालों की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी।
Source Link - Haryana 112 Emergency Quick Assistance System launched : Deputy Commissioner Anish Yadav
No comments:
Post a Comment