भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन

Dabwalinews.com
भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में सिविल अस्पताल, मंडी डबवाली के तत्वाधान में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर पूनम गुप्ता ने B.Ed की छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से टीकाकरण के लिए पूर्व सूचित किया व टीकाकरण के लिए महाविद्यालय में पहुंचने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान श्री सुभाष चंद्र गुप्ता, प्रबंधक समिति के सदस्य डॉ पीके अग्रवाल, सिविल अस्पताल में टीकाकरण के नोडल ऑफिसर डॉ राहुल व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर पूनम गुप्ता ने किया। इस टीकाकरण का प्रबंधन महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ सुशीला हुड्डा, डॉ सुमन छाबड़ा और श्रीमती संतोष गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। इस अभियान में सिविल अस्पताल के कार्यकर्ता श्रीमती निशा, श्रीमती करमजीत कौर, श्री विजय ने महाविद्यालय की छात्राओं और स्टाफ़ सदस्यों कोवैक्सीन की पहली खुराक लगाई। कॉविड-19 टीकाकरण अभियान में महाविद्यालय की 50 छात्राओं व स्टाफ़ सदस्यों ने पहली खुराक के लिए टीकाकरण करवाया।इस अवसर पर महाविद्यालय में डॉ कमलेश यादव, श्रीमती सिमता सेतिया, सुश्री अंजू बाला, श्री बनवारी लाल, श्री संजीव गर्ग, शेखर कुमार भैया राम, नौरंगलाल सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Source Link - Press Release 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई