किसनान्दोलन : 21 जुलाई को रोड जाम करने पर 525 पर मामला दर्ज

Dabwalinews.com
पुलिस ने बीती 21 जुलाई को रोड जाम करने वालों के खिलाफ बडागुढ़ा, डबवाली और डिंग थाना में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की है, जिसमें कुछ लोगों को बाई नेम नामजद किया गया है। बाकि अज्ञात दर्शाए गए है। पुलिस की ओर से 525 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। डबवाली पुलिस ने खुईया मलकाना स्थित टोल प्लाजा के निकट रोड जाम करने के आरोप में मुखपाल, गुरप्रेम, सुखदीप सहित 125 लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 147, 149 व 341 के तहत मामला दर्ज किया है। इसी प्रकार डिंग पुलिस ने 21 जुलाई को सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक भावदीन टोल प्लाजा पर जाम लगाने के आरोप में 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है आरोपियों ने रास्ता रोका, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत पेश आई।
उधर, बडागुढ़ा पुलिस ने बीती 21 जुलाई को पंजुआना के निकट रोड जाम करने के आरोप में 250 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भादंसं की धारा 147, 188, 269, 283, 88 के तहत मामला दर्ज किया है। वर्णनीय है कि डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर हमला और उसे क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इनकी रिहाई की मांग को लेकर किसान संगठनों की ओर से 21 जुलाई को जिला में खुईयामलकाना, भावदीन टोल प्लाजा के अलावा पंजुआना के पास दो घंटे तक रोड जाम करके रोष प्रदर्शन किया गया था।

Kissan Andolan - Case registered against 525 for jamming the road on July 21

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई