25 जुलाई को मनाया जाएगा वन महोत्सव, जिला में लगाए जाएंगे एक लाख पौधे : उपायुक्त अनीश यादव
Dabwalinews.com
सिरसा, 23 जुलाई।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जुलाई को 72वें वन महोत्सव के अवसर पर का आयोजन किया जाएगा।राज्य स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 11 बजे यमुनानगर में किया जाएगा जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण उपमंडल स्तर, ब्लॉक स्तर के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर भी किया जाएगा। वन महोत्सव के दिन जिला में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि इस वर्ष जिला सिरसा में वन विभाग द्वारा लगभग 18 लाख 35 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। ये पौधे वन भूमि, अन्य संस्थानों की सरकारी भूमि, पंचायत भूमि व किसानों के खेतों में लगाये जाने हैं। पौधोगिरी कार्यक्रम के अंतर्गत एक लाख 32 हजार 910, जल शक्ति अभियान के तहत तीन लाख 38 हजार, निशुल्क सप्लाई/बिक्री में दो लाख व विभाग द्वारा कुल 11 लाख 62 हजार 620 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य में सभी विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, सभी स्कूल प्रधानाचार्यो, पर्यावरण से जुड़ी निजी संस्थाओं व अन्य पर्यावरण प्रेमियों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ई-पौधशाला नाम से एक ऐप लांच करेंगे जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी आस-पास की नर्सरी से पौधों की मांग करके पौधे प्राप्त कर सकता है। इस ऐप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड से कर सकते है। उन्होंने कहा कि इच्छुक संस्थाएं निर्धारित लक्ष्य अनुसार सिरसा जिले की विभिन्न नर्सरियों से अपने निर्धारित पौधे ग्रहण कर सकते है।
जिला वन अधिकारी राम कुमार जांगड़ा ने बताया कि वन विभाग द्वारा जिला में 15 नर्सरियां बनाई गई है, आमजन इन नर्सरियों से पौधे प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कालांवाली में गांव देशुमलकाना नजदीक बीएमबी कैनाल में नर्सरी से पौधे प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा गांव खारियां में नजदीक एनएच-9, गांव दौलतपुर खेड़ा नहर कॉलोनी, नाथूसरी में नाथूसरी से तर्कावाली रोड़ रामपुरा माइनर, नहराणा हैड, भावदीन टोल प्लाजा पुराना कासन खेड़ा माइनर, फुलकां में हर्बल पार्क, डबवाली में रैंज फोरेस्ट ऑफिस, खुइयां मलकाना में बीएमबी नजदीक नहर कॉलोनी, गांव बसीर नजदीक पन्ना माइनर, गांव अबूबशहर में नहर कॉलोनी, ओटू में ओटू से गिदड़ांवाली रोड़, नजदीक ओटू हैड, गांव उमेदपुर, गांव नाइवाला में बालासर से नाइवाला रोड़ नहर कॉलोनी तथा गांव जीवन नगर में जीवन नगर से ढुढियांवाली रोड़ नजदीक बणी नहर पर स्थापित नर्सरी से पौधे प्राप्त कर सकते हैं।
Source Link - Van Mahotsav will be celebrated on July 25, one lakh saplings will be planted in the district: Deputy Commissioner Anish Yadav
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment