29 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए डीआईपीआरओ वीरेंद्र वर्मा
डीआईपीआरओ वीरेंद्र वर्मा की सेवानिवृति पर स्टॉफ सदस्यों ने दी भावभीनी विदाई

Dabwalinews.com
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र वर्मा अपनी लगभग 29 साल की सरकारी सेवा के उपरांत शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यालय के कर्मचारियों ने डीआईपीआरओ वर्मा को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर उनके पुत्र एडवोकेट अजय वर्मा भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिला सूचना एवं जनसपंर्क अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने 26 नवंबर 1993 को विभाग में बतौर एफपीए अपनी सेवाएं शुरू की थी। वर्ष 2020 में उनकी पदोन्नती जिला सूचना एवं जनसपंर्क अधिकारी के पद पर हुई। उन्होंने सिरसा के अलावा हिसार, रोहतक, फरीदाबाद, पानीपत, जींद व सोनीपत में भी अपनी सेवाएं दी। डीआईपीआरओ वीरेंद्र वर्मा का 28 साल 11 महिने 20 दिन का कार्यकाल रहा है।समारोह में डीआईपीआरओ वीरेंद्र वर्मा ने सभी स्टॉफ सदस्यों के कार्यों व सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि सभी स्टॉफ सदस्यों ने अपना दायित्व पूरी ईमानदारी व लग्न के साथ निभाया। जिस भी अधिकारी व कर्मचारी को जो जिम्मेवारी सौंपी गई उसे उन्होंने पूरी निष्ठïा के साथ निभाया। उनके कार्यकाल में जो भी उपलब्धियां रही है, उसमें स्टॉफ सदस्यों का मुझे पूरा सहयोग मिला, जिसके लिए वे आभार व्यक्त करते हैं।
विदाई अवसर पर सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजय बिढ़लान ने कहा कि डीआईपीआरओ वीरेंद्र वर्मा ने सदैव स्टॉफ सदस्यों का मार्गदर्शन किया जिससे कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती रही। इनकी कार्य प्रणाली से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला, जो हमारे जीवन में भी मार्गदर्शन के रुप में काम करेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की जो भी कार्यालय संबंधी समस्या होती थी, डीआईपीआरओ वर्मा उसका प्राथमिकता से समाधान करवाते थे। उन्होंने डीआईपीआरओ की सेवाओं की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की। लेखाकार मक्खन सिंह ने कहा कि सेवानिवृति कर्मचारी के जीवन का हिस्सा है। वर्मा जी ने कार्यालय के कर्मचारियों का हमेशा सहयोग किया है। उन्होंने उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करते हुए उनके सहयोग व योगदान की भी सराहना की। इस अवसर पर लीडर भजन पार्टी जुगती राम, रविंद्र चुनकर, लाला राम ने विदाई गीत प्रस्तुत किया।इस अवसर पर आईसीए कृष्ण कुमार, लिपिक रोजी कटारिया, प्रिया मेहता, चालक जिले सिंह, राज कुमार, स्टॉफ सदस्य सुरेश कुमार, अमरीक सिंह, सभी भजन पार्टी लीडर व सदस्य मौजूद थे।
Source Link - DIPRO Virendra Verma retired after 29 years of service
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment