प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के फेज तीन (बैच 3) के तहत् विधायक ने चार अन्य सड़कों के लिए भेजा प्रसताव
Dabwalinews.com
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के फ़ैज़ 3(बैच 3) के तहत् हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने चार सड़को 1. चौटाला से भारुखेड़ा वाया आसाखेड़ा 2. डबवाली संगरिया रोड वाया सुखेराखेड़ा, गिद्दरखेड़ा, लंबी, मटदादू, मलिक पुरा, 3. जांडवाला बिश्नोइयां से कालूआना 4. अबुबशहर से चौटाला वाया तेजाखेड़ा के निर्माण के लिए हरियाणा रूरल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी को प्रसताव भेजा है।इस विषय में जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल की शुरुआत में प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कई सड़कों का प्रशाशन से सर्वे करवा कर प्रस्ताव भेजा था जिसे केंद्र सरकार द्वारा अलग अलग बैच में मंजूरी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अब बैच 3 की चार सड़कों को कुछ दिन पहले हरियाणा सरकार ने इन सड़कों को प्रशासनिक मंजूरी दी है और उसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने औपचारिक प्रस्ताव विभाग को भेजा है।
अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में केंद्र और प्रदेश सरकार दोनों की भूमिका होती है इसमें जहां 60 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार देती है तो वहीं 40 प्रतिशत पैसा राज्य सरकार देती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार से इन सड़कों के निर्माण की मंजूरी मिल गई है लेकिन अभी केंद्र सरकार से मंजूरी के लिए उनके द्वारा औपचारिक प्रस्ताव भेजने की जरूरत थी जिसको उन्होंने भिजवा दिया है।
विधायक ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत बैच 2 की 1. बिज्जूवाली से अबूबशहर वाया मुन्नावाली, गंगा 2. डीएचएस रोड सावंतखेड़ा से एसओआरडी वाया दीवानखेड़ा, खुईया मलकाना,मलिकपुरा, रामपुरा बिश्नोइयां, झुट्टीखेडा 3. मसीतां से डबवाली वाया शेरगढ़ का भी प्रसताव उन्होंने भेजा था,जिसमे से एक बिज्जूवाली से अबूबशहर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चूका है जिसकावोनिरक्षणकरचुके हैं,और अन्य दो सड़कों का टैंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शूरू हो जायेगा।
सिहाग ने मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई की जल्द प्रक्रिया पूरी हो, सड़कों के निर्माण होने से आमजन को आवागमन में सहुलियत मिलेगी।
Source Link - Press Release
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment