भारत-पाकिस्तान युद्ध कहानी पर आधारित अजय देवगन की फिल्म 'भुज' का ट्रेलर जारी


मुंबई, जुलाई 11। देशभक्ती की भावना जगाने वाली अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का टीजर रिलीज हो चुका है। रविवार को अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर जारी किया।
आपको बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और नोरा फतही भी हैं।

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है फिल्म

आपको बता दें कि 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। फिल्म में भारतीय वायुसेना के एक जांबांज अधिकारी विजय कार्णिक की कहानी दिखाई गई है। विजय कार्णिक युद्ध के समय भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे और फिल्म में ये दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने हमले के बाद पास के गांव माधापार की 300 महिलाओं की मदद से एक पूरे एयरबेस को फिर से खड़ाकर दिया गया।13 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के टीजर ने फैंस के लिए ट्रेलर का इंतजार बेसब्री से बढ़ा दिया है, लेकिन ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई यानि कि कल ही जारी किया जाएगा। वहीं फिल्म 13 अगस्त को यानि कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी। ये फिल्म Disney-Hotstar पर रिलीज होगी।
अजय के इस डायलॉग ने मचाया धमाल
फिल्म के टीजर में अजय देवगन के एक डायलॉग ने फैंस का दिल जीत लिया है। 32 सेकेंड के टीजर में 26वें सेकेंड पर अजय देवगन का एक डायलॉग फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अजय देवगन ने कहा है, "मेरे मरने का मातम मत करना, मैंने खुद ये शहादत चुनी है। मैं जीता हूं मरने के लिए, मेरा नाम है सिपाही!"

Source Link - Trailer of Ajay Devgan's film 'Bhuj' based on Indo-Pakistan war story released

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई