अमरनाथ जिंदल की स्मृति में गौशाला को एक एकड़ भूमि दान एवं शमशान घाट में बनाए जाएंगे दो बड़े शैड : जिंदल

Dabwalinews.com
शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी शाम लाल जिंदल गंगा ने अपने पिता स्व. अमरनाथ जिंदल की स्मृति में पैतृक गांव गंगा की गौशाला को एक एकड़ भूमि दान करने के साथ साथ गांव के शमशान घाट में 30 गुणा 60 के दो बड़े शैड बनाने का संकल्प किया है।स्व. अमरनाथ जिंदल के श्रद्धांजलि समारोह में संदीप चौधरी, भाजपा के प्रदेश प्रतिनिधि देव कुमार शर्मा, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विजय वधवा, रामलाल बागड़ी, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मलकीत सिंह गंगा, पवन गर्ग, प्रवीन सिंगला, इनेलो शहरी अध्यक्ष संदीप गर्ग, प्रविन्द्र अरोड़ा, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सतीश गर्ग, श्री अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष सुरेश जिंदल, श्री गौशाला प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेश जिंदल सहित शहर की सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधिओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर स्व. जिंदल को श्रद्धांजलि अर्पित की। डबवाली हलका विधायक अमित सिहाग, भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला ने शोक प्रस्ताव द्वारा संवेदनाए व्यक्त की। श्री गरूण पुराण पाठ के भोग अवसर पर पंडि़त मुरारी लाल शर्मा ने जीवन और मृत्यु का व्याख्यान करते हुए कहा कि इंसान को अपने जीवन में दान के साथ साथ गौसेवा करनी चाहिए जोकि संसार में अति उत्तम सेवा है।कच्चा आढतिया एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरदीप कामरा ने कहा कि स्व. अमरनाथ जिंदल ने अपने जीवनकाल में सदैव धर्मकर्म एवं गौसेवा को महत्व दिया वह बात के धनी थे। जो एक बार कह दिया उससे कभी पीछे नहीं हटे, यही उनके जीवन की सफलता का रहस्य था। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला ने मंच पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. अमरनाथ जिंदल एक ऐसे व्यापारी थे जिन्होंने अपने व्यापार के साथ साथ दीनदुखी की सहायता की, धर्मकर्म को प्राथमिकता देना ही उन्होंने अपने जीवन का मुख्य लक्ष्य रखा। सिंगला ने कहा कि धन होने से कोई व्यक्ति धनवान नहीं होता, यदि वह अपने धन का उपयोग राष्ट्र, समाज और जरूरतमंदों की सहायता नहीं करता। यहां यह उल्लेखनीय है कि जिंदल परिवार ने सदैव अपना धन राष्ट्र, समाज एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए खर्च किया है। श्रद्धांजलि समारोह के समापन पर आए हुए सभी महानुभावों का शाम लाल जिंदल ने आभार व्यक्त किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई