लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के कार्यों की प्रशंसा की
Dabwalinews.com
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा कोरोना काल से लेकर आज तक राष्ट्र एवं समाजहित में अति आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। जिनमें जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए राशन, भोजन, दवाईयां, मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीजन कंस्टे्रटर आदि वितरक कर मानवता की सेवा की।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके दिल्ली निवास पर मुलाकात कर संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। जिस पर उन्होंने संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को उन द्वारा की जा रही निस्वार्थ सेवा की प्रशंसा करते हुए बधाई दी।अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला ने बताया कि पिछले दिनों संस्था द्वारा वर'युल एवं फि जिक्ल बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल मुख्यातिथि थे। विशिष्ट अतिथिगणों में कुरूक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिंदल, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, गोल्डसुक के चेयरमैन सुरेन्द्र गुप्ता, संस्था के संस्थापक एवं पूर्व सांसद स्व. रामदास अग्रवाल की धर्मपत्नी मानवती अग्रवाल, भाजपा के कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सांसद अनिल अग्रवाल, एम्स दिल्ली के डायरेक्टर पदमश्री डा. रणदीप गुलेरिया, पदमश्री डा. मोहसीन बाली शामिल हुए। इस कार्यक्रम में 13 देशों एवं सभी राÓयों के राÓय अध्यक्षों ने शामिल होकर उन द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। समापन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने सभी का सामाजिक कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
Source Link - Lok Sabha Speaker Om Birla praised the work of International Vaish Mahasammelan
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment