शिकायत दर्ज करने से पुलिस का इंकार , कीर्तीनगर चौकी और सिटी थाना के बीच झूल रहा फरियादी
Dabwalinews.com
सिरसा। पटेल बस्ती निवासी रमेश कुमार पुत्र त्रिलोकचंद ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सिरसा पुलिस की कार्यशैली का बखान किया है।बताया कि किस प्रकार पुलिस उसकी शिकायत दर्ज करने से इंकार कर रही है। कभी उसे कीर्तीनगर चौकी भेजा जा रहा है और कभी सिटी थाने। दोनों ही घटनाक्रम दूसरे के रिया में होने का कहकर उसे इधर से उधर भटका रहे है। शिकायतकत्र्ता रमेश कुमार ने डीजीपी को लिखे पत्र में बताया कि 26 जुलाई की सायं लगभग 7 बजे वह अपने घर से शाह सतनाम सिंह चौक की ओर मोटरसाइकिल नंबर एचआर-24एबी/0855 पर जा रहा था। रिद्धि-सिद्धि रिजोर्ट के नजदीक स्कूटी सवार दो लोगों ने उसका रास्ता रोका और उसके बाइक की चाबी निकाल ली। उन्होंने कहा कि यह मोटरसाइकिल उनका है। जिसकी चोरीशुदा होने की उन्होंने शहर थाना में सात महीने पहले शिकायत की हुई है। रमेश ने बताया कि उसने बाइक उसके नाम होने की बात कहीं तो वे झगड़े पर उतारू हो गए। इस पर उसने उन्हें सिटी थाना चलने के लिए कहा ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सकें। उसने बताया कि जब वह सुभाष चौक पर गुरुनानक किताब घर के पास पहुंचें तो वे वहीं रूक गए और थाने जाने से इंकार कर दिया और मोटरसाइकिल छीनने लगे। इस पर वह दौड़कर सिटी थाने पहुंचा, तब तक वे उसका मोटरसाइकिल लेकर भाग गए। रमेश ने बताया कि इस बारे में उसने कीर्तीनगर चौकी में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। अगले दिन सुबह वह शिकायत की कॉपी लेने गया तो कहा गया कि घटनाक्रम सिटी थाने एरिया का है, इसलिए मामला वहीं दर्ज होगा। इस पर वह सिटी थाने में गया और अपनी फरियाद सुनाई तो उन्होंने घटनाक्रम कीर्तीनगर चौकी का होना बताकर लौटा दिया। उसने शिकायत में बताया कि पुलिस कर्मचारी उसे ही झूठा बता रहे है। उसने मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment