जमीनी सौदे में 16.50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
Dabwalinews.com
सदर डबवाली पुलिस ने गांव वैदवाला निवासी गुरविंद्र पाल सिंह पुत्र सुखचैन सिंह की शिकायत पर ढाणी शोभा सिंह गांव करीवाला निवासी कृपाल सिंह पुत्र नर सिंह, उसके पुत्र कमलजीत सिंह व पत्नी जसविंद्र कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।शिकायतकत्र्ता ने बताया कि 3 नवंबर 2020 को उसने आरोपियों से गांव कालूआना स्थित 62 कनाल 12 मरला का सौदा 10 लाख 25 हजार 600 रुपये प्रति एकड़ की दर से किया। उसने साढ़े 13 लाख रुपये पेशगी के रूप में दिए। इसके बाद रजिस्ट्री के लिए 20 दिसंबर 2020 तय की गई। नियत समय पर रजिस्ट्री करवाने की बजाए रजिस्ट्री की तारीख 2 जनवरी 2021 तय की गई। इसके बाद षड्यंत्र रचकर पूरी प्रोपर्टी उनके नाम करवाने की बजाए रजिस्ट्री में गोलमाल किया गया। उससे 3 लाख रुपये अतिरिक्त लिए। आरोपियों ने उसके साथ धोखा किया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment