जिंदा रहकर रक्तदान, मरकर करेंगे नेत्रदान अभियान के तहत स्थानीय रक्त कोष में किया रक्तदान

Dabwalinews.com
डबवाली।मानवता की सेवा में गतिमान संस्था सावित्री रोशन लाल गर्ग ट्रस्ट द्वारा जिंदा रह करेंगे रक्तदान, मरकर करेंगे नेत्रदान अभियान को गति देते हुए आज स्थानीय रक्त कोष में ट्रस्ट के चेयरमैन दीपक गर्ग के सानिध्य में डॉक्टर खुशवंत सिंह की देखरेख में रक्तदान करवाया गया।ट्रस्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि वह जहां रक्तदान करने से किसी की बहुमूल्य जान बचाई जा सकती है वहीं रक्तदानी खुद भी कई बीमारियों से बच सकता है। श्री गर्ग ने मरणोपरांत नेत्रदान अभियान पर भी कहा कि इससे जहां जरूरतमंद को नेत्रज्योति मिलती है वही मरनोपरांत नेत्रदानी भी अपने नेत्र द्वारा इस संसार में जिंदा रहता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह सभी इस अभियान से जुड़कर मानवता सेवा रूपी इस यज्ञ में अपने योगदान की आहुति दें। इस अवसर पर एसएमओ डॉ एमके भादू, डॉक्टर राहुल गर्ग, चेयरमैन दीपक गर्ग ने उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
Source Link - जिंदा रहकर रक्तदान, मरकर करेंगे नेत्रदान अभियान के तहत स्थानीय रक्त कोष में किया रक्तदान

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई