आर्य समाज यज्ञशाला में रविवारीय साप्ताहिक हवन यज्ञ आयोजित,सुख चाहते हो तो हवन यज्ञ करो : एसके आर्य

Dabwalinews.com
शहर की अग्रणी संस्था आर्य समाज की ओर से रविवारीय साप्ताहिक हवन यज्ञ आर्य समाज के अध्यक्ष एसके आर्य के सानिध्य में यज्ञशाला में आयोजित किया गया। जिसमें यज्ञब्रह्मा का दायित्व आर्य समाज के प्रचार प्रमुख विजय कुमार शास्त्री ने निभाया, जबकि मुख्य यजमान के तौर पर अमित राज मेहता ने यज्ञ में आहुतियां डाली। इस मौके अपने संबोधन में अध्यक्ष एसके आर्य ने कहा कि हवन यज्ञ को सबसे श्रेष्ठ कर्म माना गया है और अग्निहोत्र की तपिश में तपस्या करना और परमपिता परमात्मा की उपासना करना ही श्रेयस्कर है, यदि सुख चाहते हो तो हवन यज्ञ करो। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती की असीम अनुकंपा से ही हम हवन यज्ञ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वही हवन यज्ञ है जिसे मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम व योगेश्वर श्रीकृष्ण ने भी किया। उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना के समय बनाए गए दस नियमों की भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जय श्रीराम नगर नाट्यशाला के मंच संचालक व हास्य कलाकार भगवान दास सिडाना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमात्मा से करबद्ध प्रार्थना की गई। तदोपरांत स्त्री आर्य समाज की प्रमुख नीलम राये ने ''हे प्रभु तुम शक्तिशाली हो बनाते सृष्टि को, वेद सब गाते तुम्हें कीजिए धन वृष्टि को।ÓÓ एवं ''सुखी बसे संसार सब दुखिया रहे न कोय, यह अभिलाषा हम सबकी, भगवन् पूरी होय।ÓÓ आदि अर्थपूर्ण भजन प्रस्तुत करके समां बांध दिया। संबंध में जानकारी देते हुए आर्य समाज के महामंत्री राजन सुंधा ने बताया कि वैदिक प्रार्थना मुख्य यजमान ने पूरी श्रद्धा से पढ़ी। इस मौके कोषाध्यक्ष व संपत्ति अधिकारी भारत मित्र छाबड़ा, उपाध्यक्ष डॉ. रामफल आर्य, कुलदीप सिंह पटवारी, जगरूप सिंह आर्य, गौरव, खुशदीप आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय प्रार्थना, जयघोष एवं शांतिपाठ के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
Source Link - Sunday weekly Havan Yagya organized in Arya Samaj Yagyashala, if you want happiness then do Havan Yagya: SK Arya

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई