मेजर जरनल संजीव शर्मा ने किया डबवाली श्रीगौशाला का निरिक्षण

Dabwalinews.com
बठिंडा छावनी में घुमने वाली गायों को गौशाला में उचित स्थान प्रदान करने के लिए क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं में जाकर जानकारी प्राप्त कर रहे बठिंडा छावनी के मेजर जरनल संजीव शर्मा आज यहां श्रीगौशाला में पहुंचे।उन्होंने प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेश जिंदल एवं पदाधिकारियों में बैठकर उन द्वारा चलाई जा रही गौशाला के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। ताकि वह निकट भविष्य में बठिंडा छावनी में उनके मार्गदर्शन से वहां पर गौशाला स्थापित कर सके। मेजर जरनल संजीव शर्मा ने प्रबंधक कमेटी के सदस्यों से आग्रह किया यदि वह कुछ गाय यहां पर रखना चाहे तो वह उसके लिए सगयोग राशि भी प्रदान करवा सकते है।
जिस पर प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष राजेश जिंदल ने कहा कि इस पर वह अपने सहयोगी पदाधिकारियों से विचार विर्मश के उपरांत ही अंतिम निर्णय कर पाएंगे। मेजर जरनल संजीव शर्मा ने गौशाला के सभी वार्डों में जाकर गायों को अपने हाथों गुड खिलाया एवं मेडिकल वार्ड में बीमार पड़ी गायों को भी देखा और मेडिकल वार्ड के अध्यक्ष विक्रम सिंगला ने उनके सहयोगी सदस्यों द्वारा किए जा रहे उपचार की जानकारी दी। शहर से बीमार एवं दुर्घटना ग्रस्त पशुओं को उठाकर संस्थान में पहुंचाने के लिए गौशाला द्वारा चलाई जा रही एंबुलेंस का भी उन्होंने निरिक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ कर्नल जीडीएस बाजवां भी उपस्थित थे। यहां पहुंचने पर गौशाला प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह एवं संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित की जाने वाली पुस्तिका भी भेंट की। मेजर जरनल संजीव शर्मा ने गौशाला की प्रबंधक कमेटी के कार्यों की भरपूर प्रशंसा करते हुए उन द्वारा किए गए मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री विनोद जिंदल टींकू, शामलाल जिंदल गंगा, गुरदीप कामरा, समाजसेवी सुरेन्द्र सिंगला, कोषाध्यक्ष सुरेश मित्तल सेठ, समाजसेवी योगेश बांसल, नरेश बांसल शिवानी वाले, मंगतराय बांसल, मनोज मंगला, सुधीर बांसल, शोभित बांसल सहित प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
Source Link - Major General Sanjeev Sharma inspected Dabwali Shri Gaushala

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई