युवाओं के लिए प्रेरणा हैं रक्तदानी कमलकांत : दीपक गर्ग

Dabwalinews.com
अग्रणी समाजसेवी संस्था सावित्री रोशन लाल गर्ग मैमोरियल ट्रस्ट की ओर से सोमवार को सामान्य अस्पताल के ब्लड बैंक में संस्था चेयरमैन दीपक गर्ग के सानिध्य में 58 वर्षीय सेवानिवृत अध्यापक कमलकांत ने स्वे'छा से 10वीं बार रक्तदान किया।रक्तदानी कमलकांत ने बताया उन्होंने दीपक गर्ग की प्रेरणा से रक्तदान करना शुरू किया था और वह आगे भी रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करने के लिए हर समय तत्पर रहेंगे। दीपक गर्ग ने मास्टर कमलकांत को युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए कहा के वह इस उम्र मैं भी पूरे उत्साह के साथ रक्तदान कर लोगों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में सिविल अस्पताल में बने ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान करें ताकि मरीजों को रक्त की कमी न हो। सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. एमके भादु ने उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. राहुल गर्ग, नवीन जिंदल पूर्व अध्यक्ष लैब एसोसिएशन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Source Link - Blood donor Kamalkant is an inspiration for youth: Deepak Garg

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई