हेपेटाइटिस का इलाज संभव, प्राथमिकता के आधार पर करवाएं ईलाज : डा. रोहताश कुमार
विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर नागरिक अस्पताल सिरसा में जांच शिविर का आयोजन

Dabwalinews.com सिरसा, 28 जुलाई।
विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर स्थानीय नागरिक अस्पताल में जांच शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का शुभारंभ सिविल सर्जन डा. रोहताश कुमार ने किया।सिविल सर्जन ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हेपेटाइटिस (काला पीलिया) का इलाज नागरिक अस्पताल में नि:शुल्क किया जा रहा है जिसके लिए दवाओं व टेस्ट के लिए कूपन मरीजों को नि:शुल्क में उपलब्ध करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर इसके संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार व स्क्रीनिंग केंपों का आयोजन किया जाता है।
सीनियर कंसलटेंट डा. सूरजभान कंबोज ने बताया कि हेपेटाइटिस बी व सी का इलाज संभव है तथा इसका इलाज मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर लेना चाहिए। इस दिवस के अवसर पर जिला कारागार सिरसा तथा सभी सीएचसी/पीएचसी में भी जांच कैंप का आयोजन किया गया और काला पीलिया बीमारी के लक्षण, बचाव एवं इलाज बारे जागरूक किया गया।
उप सिविल सर्जन डा. विपुल गुप्ता ने बताया कि जून, 2021 तक कुल 1629 मरीज पॉजिटिव पाए गए जिनमें से 1519 मरीजों द्वारा अपना ईलाज पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष मरीजों का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिला जेल कैदियों का भी इस कार्यक्रम के तहत ईलाज किया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिला जेल में जाकर कैदियों की स्क्रीनिंग कार्य करती हैं। अब तक जिला जेल में 90 स्क्रीनिंग कैंप लगाए जा चुके हैं तथा चार हजार 90 जेल कैदियों की हेपेटाइटिस हेतु जांच करते हुए 587 कैदियों को इस बीमारी से ग्रस्त पाया गया है जिनमें से 96 जेल कैदियों का इलाज पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष मरीजों का इलाज जारी है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Source Link - Treatment of hepatitis is possible, get treatment on priority basis: Dr. Rohtash Kumar
Labels:
health
No comments:
Post a Comment