पंजाब में शिअद सरकार बनने पर बनाया जाएगा अग्रवाल समाज का उपमुख्यमंत्री : हरसिमरत कौर बादल

Dabwalinews.com
डबवाली, 17 जुलाई। महाराजा अग्रसेन ने हजारों वर्ष पूर्व सम्पूर्ण विश्व को जो समाजवाद का संदेश दिया वह आज भी प्रासंगिक है।वर्षों पूर्व दिए गए समाजवाद के सिद्धांत का अग्रवाल समाज आज भी पालन कर रहा है और देश के साथ पंजाब प्रांत के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। ये विचार सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल ने आज अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की मंडी डबवाली युवा इकाई के प्रतिनिधित्व मंडल से मुलाकात करते हुए कही। ज्ञात रहें कि शिरोमणि अकाली दल द्वारा पंजाब में सरकार बनने पर उपमुख्यमंत्री का पद अग्रवाल समाज को दिए जाने का वादा करने पर अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की मंडी डबवाली युवा इकाई उनके निवास स्थान पर सरदार प्रकाश सिंह बादल व उनका आभार जताने व सम्मानित करने उनके निवास स्थान बादल फार्म हाउस पर पहुंची थी। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा महाराजा अग्रसेन का चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान बीबी हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन त्याग, अहिंसा, शांति एवं समाजवाद के अग्रदूत थे। महाराजा अग्रसेन ने समाज को मानव कल्याण की एक नई दिशा दी और बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर विकास करने की अलख जगाई थी। उसी रास्ते पर आज उनके वंशज चल रहे हैं। पंजाब के विकास और आमजन की सहायता में अग्रवाल समाज हमेशा अग्रणी दिखाई दिया है। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब में अकाली दल की सरकार बनाने में हमेशा अग्रवाल समाज ने अपना सहयोग उन्हें दिया है और आज प्रदेश में उनकी सरकार न होते हुए भी अग्र समाज उनके साथ खड़ा नजर आता है। जिसे देखते हुए पार्टी ने अग्रवाल समाज के सम्मान में पंजाब में सरकार बनने पर उपमुख्यमंत्री का पद इस समाज को भेंट स्वरूप देने का निर्णय लिया था। बीबी हरसिमरत कौर बादल ने विश्वास दिलाया कि पंजाब में उनकी सरकार बनने पर इस घोषणा को पूरा किया जाएगा।प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई कर रहें अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा डबवाली के शहरी अध्यक्ष वतन गर्ग ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल द्वारा की गई इस घोषणा का कृतज्ञ है। उन्होंने बताया कि अग्रवाल समाज को सम्मान देने की इस घोषणा उपरांत मंडी डबवाली युवा इकाई द्वारा समाज के युवा अध्यक्ष नवदीप बंसल की अनुशंसा से शिरोमणी अकाली दल के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताने का निर्णय लिया गया था। जिसमें अग्रवाल सभा डबवाली के अध्यक्ष सतीश गर्ग केपी ने भी अपना मार्गदर्शन देते हुए इस निर्णय का स्वागत किया। इस दौरान सतीश गर्ग केपी ने कहा कि देश के विकास में अग्रवाल समाज हमेशा आगे रहा है। इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों से उनकी आकांक्षा रहती है उनके समाज को सम्मान दिया जाए। उन्होंने शिरोमणी अकाली दल का आभार जताते हुए कहा कि शिरोमणी अकाली दल ने जो निर्णय लिया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
इस मौके पर नसीब चंद गार्गी, प्रवीण सिंगला नीटा, एसके गर्ग, युवा जिला उपाध्यक्ष अरविंद गर्ग टोनी, अशोक सिंगला, संगठन सचिव सुनील बंसल मिंटा, वरिष्ठ उपप्रधान विक्की सिंगला, चंचल बंसल, उपप्रधान बबलू चौधरी, सोशल मीडिया इकाई के शहरी संयोजक कौशल बंसल, हर्षल बंसल, रजत सेठी सहित अनेक युवा उपस्थित रहें।
Source Link - If SAD government is formed in Punjab, Agrawal will be made deputy chief minister: Harsimrat Kaur Badal

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई