नाबालिगा की मौत का मामला ,ग्रामीणों ने नागरिक अस्पताल में किया प्रदर्शन

Dabwalinews.com
सिरसा। रानियां थाना क्षेत्र के गांव गिदंडा की नाबालिगा के अपहरण और बाद में हत्या मामले में आज ग्रामीणों ने नागरिक अस्पताल में रोष प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने मामले के दोषियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से भी इंकार कर दिया।वर्णनीय है कि गांव गिदंडा में 25 जुलाई को एक 15 वर्षीया का उस समय कथित रूप से अपहरण कर लिया गया, जब वह डेयरी से दूध लेकर आ रही थी। परिजनों की ओर से मामले की शिकायत पुलिस से की थी कि बाइक सवार दो युवक उसकी बेटी का अपहरण करके ले गए। पुलिस ने मामला दर्जकर दो टीमों को जांच में भी लगा दिया था। नाबालिगा का शव वीरवार को साथ लगते गांव कुस्सर के एक किसान के खेत में मिला था। जिस पर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचें और उन्होंने सुराग जुटाने की भी कोशिश की। पुलिस ने आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने का काम किया। मामले में आज परिजनों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण नागरिक अस्पताल पहुंचें और उन्होंने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई