ओल्ड लीजेंड (यूनाइटेड क्रिकेट) क्लब ने यूथ इलेवन को 3 रन से हरया

Dabwalinews.com
डबवाली 10 जुलाई रविवार सुबह यूथ इलेवन ओर ओल्ड लीजेंड (यूनाइटेड क्रिकेट) क्लब के बीच एक मैत्री मैच डबवाली के खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें ओल्ड लीजेंड ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए निक्कू के शानदार 38 जोड़ें। रमेश सेठी के 22तथा ओ पी मेहता के जोरदार 31 रनों की परी की बदौलत निर्धारित 16 ओवरों में 122 रन बनाए। जिसके जवाब में युथ इलेवन के सार्थक मेहता ओर प्रेम ने धीमी शुरुआत की। धीमी शुरुवात के कारण रनों का फासला लगातर बढता गया। बाद में अभी और कुणाल ने कुछ अच्छे शॉट लगा कर अपनी टीम स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी वो लक्ष्य से 3 रन दूर रह गए और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। मैच के मुख्य मेहमान डबवाली गावँ से सरदार बलदेव सिंह बराड़ ने विनर रनर की ट्रॉफियों के साथ साथ बेस्ट बैट्समैन, बोलर ,कीपर ,फील्डर और मैन ऑफ द मैच पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया। बेस्ट बैट्समैन का खिताब निक्कू जबकि बॉलर का अवार्ड जीवन को मिला। बेस्ट फील्डर शुभम सेठी और बेस्ट कीपर हर्ष बब्बर व मैन ऑफ द मैच अभी ने हांसिल किया ।अंत में युथ इलेवन और ओल्ड लीजेंड के सभी खिलाड़ियों ने मुख्य मेहमान स्मृति चिन्ह देकर समानित किया ।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई