ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने की सात विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्षों की नियुक्तियां,अजय छाबड़ा डबवाली विधानसभा के अध्यक्ष मनौनीत
Dabwalinews.com
शनिवार को अरोड़ा खत्री भाटिया सूद खुखरायण ब्रह्मक्षत्रिय और सिंधी बिरादरी की सेवा और उत्थान हेतु निरंतर कार्यरत अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा से विचार-विमर्श करने के बाद विधानसभा
ऑब्जर्वरों की रिपोर्ट के आधार पर हरियाणा के संयोजक सूर्यवंशी डॉ. ओपी चुघ ने ऑब्जर्वर सूर्यवंशी सुनील अरोड़ा के अनुमोदन पर हिसार के सूर्यवंशी श्रवण असीजा को हिसार विधानसभा अध्यक्ष, ऑब्जर्वर सूर्यवंशी सोनू बजाज के अनुमोदन पर सिरसा के सूर्यवंशी सतीश मक्कड़ को सिरसा विधानसभा अध्यक्ष, डबवाली ऑब्जर्वर सूर्यवंशी परमजीत कोचर के अनुमोदन पर डबवाली के सूर्यवंशी अजय छाबड़ा को डबवाली विधानसभा अध्यक्ष, नारनौंद ऑब्जर्वर सूर्यवंशी रविंद्र पुंजनानी के अनुमोदन पर नारनौंद के सूर्यवंशी नरेंद्र कामरा को नारनौंद विधानसभा अध्यक्ष, ऑब्जर्वर सूर्यवंशी ललित गिरधर बब्बू के अनुमोदन पर रोहतक के सूर्यवंशी खिलेश्वर विज को रोहतक विधानसभा अध्यक्ष, ऑब्जर्वर सूर्यवंशी मोहित डुडेजा सन्नी के अनुमोदन पर चरखी दादरी के सूर्यवंशी विजय मदान को चरखी दादरी विधानसभा अध्यक्ष के रूप में सात विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व फतेहाबाद विधानसभा अध्यक्ष के रूप में सूर्यवंशी सोनू कुक्कड़ की नियुक्ति की घोषणा हो चुकी है। नवनियुक्त डबवाली विधानसभा अध्यक्ष अजय छाबड़ा ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा और हरियाणा प्रदेश के संयोजक डॉ. ओपी चुघ का आभार जताया और उनको विश्वास दिलाया कि जो भरोसा उन्होंने मुझ पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं देंगे और उम्मीद से अधिक कार्य करके संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति का राजिंद्र पाहुजा, अधिवक्ता अमन खट्टर, कृष्ण हांडा, डॉ. सुधीर छाबड़ा, भारत भूषण वधवा, हरिंदर ऐलावादी, अशोक बाघला, बजिंदर मोंगा, नरेश मेहता, डॉ. प्रवीन मेहता, शिवम मग्गू ने स्वागत किया और सभी अध्यक्षों को बधाई दी और संगठन के लिए अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment