किसी साधन हीन व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आना ही एक सार्थक कार्य है:: रणदीप मटदादु
Dabwalinews.com
दिव्यांगों की मदद करना और उनकी जरूरत के उपकरण उपलब्ध कराना मानवीय सेवा है। यह बात पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य व समाजसेवी रणदीप मटदादु ने गांव गिद्दड़खेड़ा के एक दिव्यांग भाई को ट्राई साईकिल भेंट करने के दौरान कही। उनका कहना है कि किसी साधन हीन व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आना ही एक सार्थक कार्य है।मिली जानकारी अनुसार गांव गिद्दड़खेड़ा निवासी बलकरण सिंह उर्फ सूबेदार विकलांग है और चलने फिरने में असमर्थ है जैसे ही ये बात रणदीप मटदादु तक पहुंची तो उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए अपने निजी कोष से गांव गिदड़खेड़ा में विकलांग भाई बलकरण सिंह उर्फ (सूबेदार) को सरदार गुरपाल सिंह गंगा व भाई जॉली दंदीवाल की मदद से ट्राई साईकल भेंट की। ट्राई साइकिल मिलने पर दिव्यांग बलकरण सिंह का चेहरा खिल उठा और उसने रणदीप सिंह मटदादु व अन्य का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया। वहीं ट्राई साइकिल मिलने से दिव्यांग बलकरण सिंह को खुशी है कि वह अब बिना किसी के सहारे स्वयं अपने काम से इधर-उधर आ सकेंगे और स्वयं के रोजगार के लिए भी ट्राई साइकिल उन्हें बड़ा सहयोग करेगी। गौरतलब है कि रणदीप मटदादु वो शख्सियत है जो समाज सेवा व जरूरतमंद की मदद करने से कभी पीछे नही हटते और हर एक व्यक्ति जो मुसीबत में हो उसकी सहायता कर उसके चेहरे पर हर सम्भव खुशी लाने का प्रयास करते है। उन्होंने मेरा गांव मेरा परिवार मुहिम के तहत भी हर जरूरतमंद की सहायता की है। चाहे वो राशन बाटने की बात हो , नेत्र जांच शिविर हो या अन्य तरीके से सहायता की बात ही वो कभी पीछे नही हटे और हर उस व्यक्ति की सहायता की है जिसे भी किसी भी चीज की जरूरत पड़ी है। रणदीप मटदादु के इस समाजसेवा के जज्बे को सलाम है। इस मौके पर जसपाल सिंह दंदीवाल, इकबाल सिंह पूर्व सरपंच, अवतार सिंह चहल, गुरकर्म सिंह, मेजर सिंह, यादवेंद्र सिंह दन्दीवाल, तीर्थ सिंह, मनप्रीत सिंह, रूप सिंह, गुरमेल सिंह, गुरजंट सिंह व माननीय व्यक्ति मौजूद थे।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment