उपायुक्त ने डबवाली में ली अधिकारियों की बैठक, योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा
Dabwalinews.com
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि कास्ट वैरिफिकेशन कार्य में तेजी लाई जाए और इसी माह में कार्य को पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री स्वयं इसकी लगातार मोनिट्रींग कर रहे हैं। इसलिए इस कार्य को गंभीरता से लें और किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। इस कार्य में लगे सभी पटवारी व्यक्तिगत रूचि लेकर कास्ट वैरिफिकेशन डाटा को डिजिटाइजड करवाएं।उपायुक्त ने शुक्रवार को डबवाली उपमंडल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कार्यालय, ई-दिशा, ट्रेजरी, सामान्य अस्पताल आदि का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण से पहले उपायुक्त ने एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार, बीडीपीओ व पटवारियों के साथ बैठक भी की। इस अवसर पर एसडीएम अश्वनी कुमार, तहसीलदार भुवनेश कुमार, नायब तहसीलदार ओमबीर, बीडीपीओ भूपेश सहित पटवारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने जमीन म्यूटेशन, ई-गिरदावरी, राजस्व संबंधी कोर्ट केस आदि के साथ-साथ स्वामित्व योजना, जल शक्ति अभियान के कार्य प्रगति की भी समीक्षा की और अधिकारियों को योजनाओं को लेकर दिए लक्ष्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बैठक में सभी पटवारियों को निर्देश दिए कि कास्ट वैरिफिकेशन कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है और मुख्यमंत्री स्वयं इसकी मोनिट्रिंग कर रहे है, इसलिए सभी पटवारी इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए कास्ट वैरिफिकेशन डाटा को डिजिटाइजड करवाएं। यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है, तो उस बारे अवगत करवाएं। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि वे स्वयं इस कार्य की समय-समय पर समीक्षा करते रहे, ताकि निर्धारित समय में कार्य पूरा हो सके। उपायुक्त ने एसडीएम को सभी पटवारियों को कास्ट वैरिफिकेशन कार्य का शैडयूल बनाकर देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि म्यूटेशन कार्य में तेजी लाए जाए और कोई भी पैडेंसी न रहे। इसी प्रकार गिरदावरी दुरूस्ती संबंधी मामलों में पटवारी मौके पर जाकर ही मामलों का निपटान करें। उन्होंने कहा कि पटवारी पटवार भवन में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें और रिकॉर्ड को पूरी तरह से अपडेट रखें।
उपायुक्त ने कहा कि स्वामित्व योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें लोगों को मालिकाना हक दिया जाता है। योजना के तहत नक्शा प्राप्त होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन कार्य किया जाए, ताकि जल्द से जल्द योजना के लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। इस कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी आती है, तो उस बारे उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर तुरंत समाधान करवाएं, ताकि उक्त कार्य भी समयबद्ध अवधि में पूरा हो सके। उन्होंने जल शक्ति अभियान के तहत दिए गए लक्ष्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों में तालाबों की साफ-सफाई करवाई जाए। इसके साथ ही गांव में पौधारोपण कार्य को मानसून से पहले पूरा करवा लिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के संबंध में जो भी लक्ष्य उन्हें दिया जाता है, उसे प्राथमिकता के साथ पूरा करें, ताकि योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके और धरातल स्तर पर परिणाम दिखे।
एसडीएम, तहसील व खजाना अधिकारी कार्यालय का भी किया निरीक्षण :
उपायुक्त ने बैठक उपरांत कार्यालयों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सबसे पहले सरल केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सरल केंद्र के माध्यम से सरकार की विभिन्न सेवाओं को आमजन को समबद्ध अवधि में उपलब्ध करवाने के दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने खाजाना व तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए संबंधी अधिकारी से कार्यालय की गतिविधियों बारे जानकारी ली।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment