उपायुक्त अनीश यादव ने शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर गणमान्य व्यक्तियों से विस्तार से की चर्चा

Dabwalinews.com
उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय कैंप कार्यालय में शहर के गणमान्य व्यक्तियों की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन भी मौजूद थे। बैठक में पिछले लगभग 10 दिनों से किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन व शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने व रोष प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन इससे आमजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए। किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बातें रख सकते हैं, परंतु वे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि रोष प्रदर्शन को लेकर जो भी रणनीति बनाएं, उसके कारण आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रशासन की तरफ से बातचीत के द्वार हमेशा खुले हैं। इसके साथ-साथ किसान रोष प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें ताकि शहर में शांति का माहौल बना रहे।

बैठक में मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस बात पर सहमति जताई कि शहर में अमन व शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन के साथ-साथ हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है और इसमें सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में वे पूरा सहयोग देंगे।
बैठक में समाजसेवी डा. वेद बेनीवाल, सुरेंद्र भाटिया, अरूण मेहता, जनता भवन चैरिटेबल ट्रस्ट / शिवपुरी ट्रस्ट से बाबूलाल फुटेला, गुरुद्वारा चिल्ला साहिब ट्रस्ट से सुरेंद्र सिंह वैदवाला, एडवोकेट संजीव जैन, आढतियांन एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सिंह सरकारिया, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट से गुरविंद्र सिंह, पूर्व प्रधान बार एसोसिएशन रमेश मेहता व सुरेश मेहता, लॉयंस क्लब से चंद्र शेखर मेहता, व्यापार मंडल के प्रधान हीरा लाल शर्मा, केदार पहवा, श्री गौशाल सिरसा से प्रेम कंदोई, सिरसा एजुकेशन सोसायटी से अरविंद बंसल मौजूद थे।
Source LinkDeputy Commissioner Anish Yadav discussed in detail with the dignitaries regarding law and order in the city

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई