डबवाली विकास मंच की टीम ने सड़क के निर्माण को लेकर नगरपरिषद अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
Dabwalinews,com
डबवाली विकास मंच की टीम ने सिविल अस्पताल से लेकर कबीर चौक तक की सड़क के निर्माण को लेकर नगरपरिषद अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
कार्यकारी अधिकारी की गैरमौजूदगी में ज्ञापन लेते हुए जेई सुशील श्योराण ने विकास मंच के सदस्यों को भरोसा दिलवाया कि उनकी मांगों को प्राथमिकता देते हुए जल्द ही इस सड़क का निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा। जेई सुशील श्योराण ने बताया कि बस स्टैंड रोड ओर पीएनबी बैंक से लेकर बाल्मीकि चौक तक की सड़क की टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। आने वाले कुछ ही दिनों में इन सड़कों के बनने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने सरकारी होस्पिटल के दुकानदारों को यह भी कहा कि वो होस्पिटल से कबीर चौक के सड़क निर्माण से पहले जनस्वास्थ्य विभाग को भी सीवर व्यवस्था सुचारू करने के लिए सूचित करें ।इसके बाद विकास मंच के प्रधान राजेश जैन काला ने मलोट रोड पर स्थित इप्रूवमेंट ट्रस्ट पार्क के बीच चल रहे स्कूल के बिजली के बिल का मुद्दा भी उठाया। ज्ञात हो कि नगरपरिषद द्वारा बिल न भरे जाने के कारण इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट पार्क की बिजली काट दी गयी थी। विकास मंच के सदस्य तभी से इसके लिए आवाज उठा रहे थे। विकास मंच के सदस्यों की मौजूदगी में ही बिजली के बिल का ड्राफ्ट बनने के लिए बैंक में भेज दिया गया। जल्द ही पार्क व उसमें चल रहे स्कूल की बिजली व्यवस्था बहाल हो जाएगी।इस के बाद विकास मंच के सदस्य उन दुकानदारों के साथ जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता विशाल ज्याणी से मिले। उन्होंने मंच की बातों को ध्यान से सुना और जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मंच के सदस्यों के साथ जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसून के सीजन के लिए की जाने वाली तैयारियों के बारे में भी विचार विमर्श किया। इस मौके पर डबवाली विकास मंच के प्रधान राजेश जैन, अजय छाबडा, संयोजक नरेश सेठी, मोहिंदर बांसल, पवन उदानिया व हॉस्पिटल रोड के दुकानदार उपस्थित थे।
नगरपरिषद जेई सुशील कुमार को सौंपे ज्ञापन में बिश्नोई धर्मशाला मार्केट के दुकानदारों राकेश मित्तल, संजीव कुमार, तेजिंद्र शर्मा, जसवंत सिंह, स्वर्ण सिंह व अन्य ने बताया कि उनकी दुकानों के आगे से गुजरने वाली रोड़ से सीवर की पाइप लाइन नही है। यह रोड़ सिविल अस्पताल के बिल्कुल पास से गुजरती है। सड़क से पानी की निकासी न होने के कारण बरसात के दिनों में जलभराव हो जाता है जिससे यह सड़क पिछले कई सालों में बिल्कुल टूट गई है। सड़क में बड़े-बड़े खड्डे बनने के कारण आना जाना मुश्किल है। अनेक बार वाहनों के कारण पत्थर उछल कर दुकानों में आते हैं और दुकानों के शीशे तक टूट जाते हैं। दुकानदारों द्वारा कुछ माह पूर्व सीएम विंडों पर भी शिकायत की गई थी लेकिल अब तक कोई सुनवाई नही हुई है। दुकानदारों ने मांग की कि सड़क का नव निर्माण जल्द करवाया जाए।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment