वर्तमान दौर में पर्यावरण संरक्षण की बेहद जरूरत : केशव शर्मा

वरच्युस क्लब परिवार की ओर से पौधों का लंगर आज
Dabwalinews.com
शहर की सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब की एक बैठक संस्थापक केशव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें प्रबंध समिति सहित सभी सदस्यों ने भाग लिया।बैठक को संबोधित करते हुए केशव शर्मा ने कहा कि वरच्युस परिवार समाजसेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है, लेकिन वर्तमान दौर में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है ताकि वातावरण में संतुलन हो और मानवता का कल्याण हो सके। क्लब के पीआरओ सोनू बजाज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि क्लब के स्थायी प्रकल्प पेड़-पौधा बैंक के तहत 21 जुलाई, बुधवार को सिल्वर जुबली चौंक के पास पेड़ पौधों का लंगर लगाया जाएगा। जिसमें फल-फूल व छायादार पौधे पर्यावरण प्रेमियों को भेंट किए जाएंगे ताकि लोगों का पेड़ पौधों के प्रति प्रेम बढ़े। उन्होंने बताया कि इस प्रकल्प में पूरे मास हर रविवार अलग-अलग स्थानों पर पौधे रोपित किए जाएंंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी इंसान पेड़ पौधा बैंक में पौधे दे सकता है और जल्द ही क्लब द्वारा ''त्रिवेणी शहर की त्रिवेणी सौगातÓÓ के तहत पीपल-नीम-बोहड़ की ज्यादा से ज्यादा त्रिवेणी पौधे अलग-अलग गांवों और खुले स्थानों पर जनसहयोग से लगाए जाएंंगे। बजाज ने बताया कि इसके अलावा आगामी दिनों में रक्तदान शिविर, कला उत्सव व शिक्षा उपहार जैसे प्रकल्प भी लगाए जाएंगे। जिनके लिए सुमित भारती, सुखविंदर चंदी, मनोज शर्मा, रमेश सेठी, हरदेव गोरखी व सुमित अनेजा पर आधारित एक कमेटी का गठन किया गया है। इस दौरान प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि समस्या के प्रति इंसान को जागरूक करना ही समस्या का समाधान है। लोगों को क्लब सेहत के प्रति भी जागरूक करेगा व भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए ''उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न बहे नालीÓÓ में प्रकल्प चलाएगा। बैठक में परमजीत कोचर, जितेंद्र शर्मा, संजीव शाद, नवदीप चलाना, अमित खरब, अमित मेहता, प्रवीन सिंगला, ज्ञानी ज्ञान सिंह आदि उपस्थित थे।
Source Link - There is a great need for environmental protection in the present era: Keshav Sharma

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई