जिंदा रहकर रक्तदान, मरकर करेंगे नेत्रदान अभियान के तहत स्थानीय रक्त कोष में किया रक्तदान
Dabwalinews.com
डबवाली। मानवता की सेवा में समर्पित संस्था सावित्री रोशन लाल गर्ग मेमोरियल ट्रस्ट मंडी डबवाली के द्वारा चलाए जा रहे जिंदा रहकर रक्तदान, मरकर करेंगे नेत्रदान अभियान के तहत स्थानीय रक्त कोष में रक्तदानी छोटूराम प्रिंस, सुरेश कुमार सेठी, बाग सिंह, विकास कुमार ने ट्रस्ट के चेयरमैन दीपक गर्ग के सानिध्य में उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। ट्रस्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत व्यक्तिगत तौर पर लोगों को प्रेरित करके रक्तदान अभियान लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर डॉ एमके भादू, डॉ राहुल गर्ग, खुशवंत सिंह, डॉ संदीप गोयल, नवीन जिंदल पूर्व अध्यक्ष लैब एसोसिएशन मंडी डबवाली ने रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
Source Link - Donate blood by staying alive
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment