अंर्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन डबवाली द्वारा शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन
Dabwalinews.com
डबवाली। अंर्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन शाखा डबवाली द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर स्थानीय अगवाल धर्मशाला में शाखा अध्यक्ष प्रीतम बांसल के सानिध्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अंर्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद उधम सिंह एक महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी थे। जिनके दिल में सिर्फ और सिर्फ देश प्रेम की भावना और अंग्रेजों के प्रति क्रोध भरा हुआ था। उन्होंने प्रतिशोध की भावना के फलस्वरूप पंजाब के पूर्व राज्यपाल माईकल ओ ड्वायर की हत्या कर दी थी। उधम सिंह ने 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग में दिल दहला देने वाली घटना जिसमें 1000 से अधिक निर्दोष भारतीयों के शवों को अपनी आंखों से देखा था। उसी समय से उनको गहरा आघात हुआ उनके मन में आक्रोश की भावना जागृत हो गई। सिंगला ने कहा कि उन्होंने अपने निर्दोश देशवासियों की मौत का बदला लेने के लिए संकल्प किया। उन्होंने अपना यह संकल्प कई वर्षों के पश्चात लंदन में जाकर जनरल डायर की हत्या करके पूरा किया। राष्ट्र उनके बलिदान को बार-बार नमन करता है। ऐसे महान शहीदों की बदौलत ही हमारा गुलाम भारत आजाद हुआ। हमारा दायित्व बनता है कि समय-समय पर शहीदों द्वारा दी गई कुर्बानियों को याद करते हुए उनकी स्मृति में समाज कल्याण के प्रकल्प आयोजित करें। जिससे समाज को एक नया संदेश दिया जा सके। सिंगला ने कहा कि भारतीय इतिहास शहीदों की कुर्बानियों से भरा पड़ा है। हमें इस बात का भी गर्व है कि शहीद उधम सिंह का जन्म पंजाब की धरती सुनाम में हुआ, जोकि हम सबके लिए गौरवमयी है। शाखा अध्यक्ष प्रीतम बांसल सहित चंदन सिंगला, नरेश गुप्ता, औम प्रकाश सिंगला, अशोक सिंगला, इंद्रजीत सिंगला, तरसेम गर्ग, सुरेश सेठ मित्तल, सुरेश जिंदल पटवारी, भीमसेन गर्ग, रजत बांसल, योगेश बांसल, पवन गार्गी ने भी शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।अंर्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा 1 अगस्त को प्रात: 11 बजे संस्था के कोषाध्यक्ष चंदन सिंगला के व्यापारिक प्रतिष्ठान जीटी रोड पर 'आभार व्यक्त सभाÓ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हिसार में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम 'महाराजा अग्रसेन एयरपोर्टÓ रखने की घोषणा की गई है। इस घोषणा से अग्रवाल वैश्य समाज के करोड़ों लोगों में व्यापक खुशी का माहौल है।
Source Link - Tribute meeting organized by International Vaish Mahasammelan Dabwali on Martyr Udham Singh's martyrdom day
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment