तेल की कीमतें बढ़ा सरकार आमजन की जेब पर डाल रही है डाका : अमित सिहाग
बढ़ रही तेल की कीमतों के खिलाफ विधायक अमित सिहाग के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल यात्रा
Dabwalinews.com
बढ़ रही डीजल पेट्रोल की कीमतों के खिलाफ आज डबवाली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया। यह साइकिल यात्रा बठिंडा रोड से शुरू होकर शहर के विभिन्न भागों से होती हुई बठिंडा चौंक पर समाप्त हुई। साइकिल यात्रा को वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर विधायक अमित सिहाग ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में प्रतिदिन बढ़ोतरी कर सरकार आमजन की कमर तोड़ने का काम कर रही है और आज डबवाली जैसे छोटे शहर में तेल की कीमत 100 रुपए से ज्यादा हो गई है, जबकि बड़े शहरों में कीमतें और भी अधिक हैं। उन्होंने कहा कि एक तो करोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन से पहले ही आम आदमी की आर्थिक हालात खराब हुई पड़ी है उपर से सरकार प्रतिदिन मनमाने तरीके से तेल की कीमत को बढ़ा कर आमजन की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है।विधायक ने कहा कि सरकार एक तरफ किसानों की आय दुगनी करने की बात करती है लेकिन दूसरी तरफ डीजल पेट्रोल की कीमतों को बढ़ा कर उनकी लागत को दुगना कर रही है ऐसे में सरकार किसानों की आमदन के दावे हकीकत से कोसों दूर नजर आ रहे हैं।सिहाग ने कहा कि तेल की बढ़ी कीमतों के कारण खाने की वस्तुओं, सब्जी, करियाणा आदि की कीमतों में भी वृद्धि हुई है जिसके चलते आज हर घर की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। उन्होंने सरकार को चेताते हुए तुरंत डीजल पेट्रोल की कीमतों में कटौती कर आमजन को राहत देने की मांग की। सिहाग ने कहा कि जब तक सरकार तेल की कीमतों में कमी नहीं करती तब तक कांग्रेस पार्टी अपना विरोध दर्ज करवाती रहेगी। इस अवसर पर उनके साथ अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Source Link - Press Release
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment