लॉयंस क्लब मंडी डबवाली सुप्रीम ने आज डॉक्टर डे के अवसर पर डॉक्टरों को किया सम्मानित

Dabwalinews.com
लॉयंस क्लब मंडी डबवाली सुप्रीम ने आज डॉक्टर डे के अवसर पर स्थानीय सामान्य हस्पताल में ,हस्पताल के सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया ।क्लब सदस्य आज प्रधान लॉयन डॉक्टर अशवनी सचदेवा की अगुवाई में हस्पताल में पहुंचे ओर वहां सभी डॉक्टरों को एक अन्तर्राष्ट्रीय लॉयंस क्लबस की तरफ से आऐ "" *वास्तविक हीरों प्रंशसा पत्र सर्टिफिकेट*" व स्मृति भेट देकर सम्मानित किया। सभा की शुरुआत में प्रधान डॉक्टर अशवनी सचदेवा ने सभी का स्वागत किया ओर इन दो लाईनों से सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया " *में शुक्रिया करु तेरा, तो कहां तक करु, मेने सर झुकाया कम, तेरे अहसान बहुत हे* वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एम के भादू ने लॉयंस कल्ब सुप्रीम की प्रशंसा की ओर कहा कि उनकी सारी डॉक्टर टीम ने करोना वैश्विक बीमारी के समय अच्छा काम किया ओर डबवाली की सभी सामाजिक संस्थाओं का योगदान भी बढीया रहा। क्लब के वरिष्ठ सदस्य ला. गुरदीप कामरा ने कहाँ की डॉक्टर ने जो काम इस कठिन वक्त पर किया उससे समाज को प्ररेणा लेनी चाहिए हम सभी लॉयन सदस्य इससे प्ररेणा लेकर आगे ओर समाज सेवा में बढचढ कर हिस्सा लेगें। सभी डाक्टरों को सलाम किया। मंच सचांलन डॉक्टर विनय सेठी ने किया । इस मौके पर सचिव अमेरिक सिह गिल, कोषाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल सेठी, पी आर ओ लॉयन पवन गर्ग ,डॉक्टर लोकेश्वर वधवा, राज कुमार मिढ्ढा, नरेश गुप्ता, इन्दरजीत गर्ग,मुनीष गर्ग, सुनील सिंगला, संजीव गर्ग, भुपेन्द्र पाहूजा, डॉक्टर अशवनी सचदेवा, डॉक्टर दीपक पाहुजा, डॉक्टर रोहित शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Source Link - Press Release 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई