कच्चा आढ़तिया ऐसोसिएशन 5/07/21 को हरियाणा वेयरहाउस के कार्यालय के सामने धरना देगें व पर्दशन करेगें
Dabwalinews.com
कच्चा आढ़तिया ऐसोसिएशन की एक बैठक प्रधान गुरदीप कामरा "दर्दी" की अध्यक्षता में हुई।इस बैठक में हरियाणा वेयर हाउस के प्रबंधक ने जो मंडी में गेहूँ सीजन में आढ़तियों के साथ ज्यादती की ओर गेहूँ उठान ओर शार्टज के नाम पर आढ़तियों से रकम वसूली की उस पर जानकारी हासिल की सभी आढ़ती ने माना कि सभी ने शॉर्टज की गेहूँ साथ की साथ डाल दी थी फिर भी हरियाणा वेयरहाउस ने दामी में से शॉर्टज ओर नमी कट के नाम पर पैसे काट लिए। #*गुरदीप कामरा दर्दी ने बताया कि सभी आढ़तियों ने सर्वसम्मति से फैंसला लिया की सोमवार 5/07/21 को हरियाणा वेयरहाउस के कार्यालय के सामने धरना देगें व पर्दशन करेगें*। कोषाध्यक्ष विनोद जिन्दल ने कहा कि यदि फिर भी हमारी रकम जो काटी गई हे वो वापिस ना की गई व सुविधा शुल्क के नाम पर इस अधिकारी ने जो राशि वसूली की गई हे उस के खिलाफ रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई, ओर जांंच के आदेश नहीं दिऐ गए तो हम कोर्ट में भी जा सकते हें।
प्रधान गुरदीप कामरा ने बताया कि कल 1/7/21को हरियाणा राज्य अनाजमंडी आढ़ती ऐसोसिएशन एक प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक प्रदेश प्रधान अशोक गुप्ता की अगुवाई में चण्डीगढ़ में मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्य सचिव श्री वी.उमा. शंकर से हुई. सारे आढ़तियों की सांझी समस्याओं के अलावा डबवाली की इस समस्या को भी उनके संज्ञान में लाया गया ओर मुख्य सचिव ने उसी वक्त हरियाणा वेयर हाउस के मुख्य उच्च अधिकारी को जांच के आदेश दिऐ गए ।। आज मेरी भी MD हरियाणा से बात हुई ओर मैने भी उन्हें इसकी जांच करवा दोषी को सजा देने का निवेदन किया। सचिव राजेश जिंदल व उप प्रधान विकास बांसल ने कहा कि हम सभी आढ़तियों से बात कर रहे हें सांझी रणनीति बना जल्द ही कोर्ट में जाऐगें। इस मौके पर निम्न फर्मो के नुमाइंदे उपस्थित थे।
बख्तावर मल कामरा एंड संज, हरबिलास राय रवि कुमार, प्रभदयाल मेघ राज,बलदेव कुमार एंड ब्रादर्ज,अमरनाथ कृष्ण लाल, गुरुनानक ट्रैडिग क.,एस. आर. ट्रैडर्ज, सुरज मल सुरेश कुमार, सुरज मल तेज भान,राहूल ट्रैडर्ज,बिशन नाथ जग्गन नाथ,संत राम एंड संज,श्री सालासर धरणी ट्रैडिग क., जे.पी.एच ट्रैडिग क., गणेशा मल नानक चंद, नानक चंद एंड संज,मोहन लाल प्रभदयाल, मुरली ट्रैडिग क. , नरेश मित्तल एंड संज, वैसाखी राम साईंंया राम, मोती राम साधु राम, चौधरी ईन्दरमल अभिनव एंड क.,सचदेवा इन्टरप्राइजेज, हरिश चन्द्र एंड क., मेघ राज गुप्ता एंड संज,प्रणामी ट्रैडिग क.,सतीश ट्रैडिग क.,केदारनाथ बांसल एंड क.।
Source Link - Press Release
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment