प्रकृति और पर्यावरण के दोहन के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं- जग्गा

पौधारोपण के साथ लायंस अक्स ने सावंतखेड़ा में गौ-ग्रास सवामनी वितरण और गौशाला में सहयोग किया।
Dabwalinews.com
पर्यावरण, प्रकृति और सभी प्राणियों में समन्वय करने का प्रभार कुदरत ने इंसानों को सौंपा था, लेकिन इन्सान इनका पोषण और प्रोक्षण करने की जगह इनका दोहन ओर शोषण करने में लगा है।उक्त कथन के साथ लायंस संगठन के प्रांतीय समन्वयक सतीश जग्गा ने लायंस अक्स द्वारा गाँव सावंतखेड़ा की श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला में पौधारोपण एवं सवामनी गौ-ग्रास लंगर वितरण के दौरान कहा कि हमारे पूर्वजों ने पर्यावरण से अपना रिश्ता खूब निभाया है और वो इस का महत्व भी बखूबी समझते थे लेकिन अब लगातार दो तीन पीढिय़ों से हम प्रकृति और पर्यावरण का दोहन कर रहे हैं, जिसके गंभीर परिणाम भी हमें भुगतने पड़ रहे हैं।इसी मर्म को समझते हुए लायंस संगठन की विभिन्न शाखाएं और देशभर की अन्य संस्थायें जुलाई और अगस्त माह में पौधरोपण के जरिए लाखों पौधों का रोपण कर उनकी देखभाल करने का इंतजाम करते हैं। क्लब प्रधान सुरेश नागपाल की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम का आरंभ पावन त्रिवेणी के रोपण के साथ हुआ, तत्पश्चात पीपल, नीम और बोहड़ के पौधों का रोपण किया गया तथा उसके उपरांत अक्स के पूर्व अध्यक्ष पंकज मेहता ने अपनी बिटिया नाज़ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर गौवंश में सवामणी गौ-ग्रास लंगर का वितरण किया। क्लब की ओर से श्री गौशाला में सवामनी गौ-ग्रास के लिए प्रबंधक समिति को वितरण पात्र प्रदान किये गये। अक्स संस्थापक सतीश जग्गा ने गौशाला के निर्माण कार्यों के लिए सामाग्री का सहयोग किया। क्लब सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत गांव के पूर्व सरपंच रणजीत सिंह ने किया तथा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष तरसेम कुमार ने सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। अक्स सचिव पिंचू मैहता तथा कोषाध्यक्ष ऋषि मित्तल ने कहा कि गाँव वासी और प्रबंधक समिति के लोग जिस समर्पण भाव से गौवंश की सेवा में जुटे हैं वो अपने आप में अतुलनीय हैं। विशेष अतिथि के रुप में शिरकत करने पहुंचे इफको के क्षेत्रीय अधिकारी सचिन शर्मा ने लायंस अक्स और गौशाला के इन नेक कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुये भविष्य में दोनों संस्थाओं का सहयोग करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सुभाष गौदारा, पूर्व सरपंच मिट्ठू राम, श्री गुरुद्वारा समिति प्रधान गुरमेल सिंह, अक्स के पूर्व अध्यक्ष सुशील मैहता, मुकेश गोयल, ऋषि पपनेजा, संदीप चावला, सुनील रहेजा, चेतराम गोदारा, हरपाल सिंह भलेरिया, राकेश गोयल, रामेश्वर गौदारा, पवन कुमार, लवीश गोयल, बनवारी लाल, अमित कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Source Link - Exploitation of nature and environment has serious consequences- Jagga

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई