राहत : रविवार को कोरोना का केवल एक नया मामला आया सामने

Dabwalinews.com
उप सिविल सर्जन डा. बुधराम ने बताया कि कोरोना संक्रमण मामलों में रविवार का दिन जिला सिरसा के लिए राहत भरा रहा। रविवार को जहां कोरोना का एक नया मामला सामने आया वहीं, एक कोरोना संक्रमित को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण पर अंकुश के लिए गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं, इसके साथ-साथ पूरे जिला में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। विभिन्न सामाजिक व अन्य संस्थाओं के माध्यम से विशेष टीकाकरण शिविर लगा कर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ दिया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द जिला में शत प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सके। अब जिला का रिकवरी रेट 98.15 प्रतिशत हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक चार लाख 15 हजार 387 लोगों की सैंपलिंग भी की जा चुकी है। जिला में अबतक कुल 29 हजार 222 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जिनमें से 28 हजार 684 ठीक चुके हैं। जिला में इस समय 31 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। रविवार को रानियां में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है।
Source Link - Relief: On Sunday, only one new case of Corona came to the fore


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई