HPS स्कूल करेगा मानसून कोटेस्ट अलर्ट ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन
Dabwalinews.com
एचपीएस सीनियर सैकंडरी स्कूल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मानसून कोटेस्ट अलर्ट करवाने का निर्णय लिया। जिसमें एलकेजी से लेकर बाहरवीं तक के बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें ड्राईंग व पेंटिंग, कहानी लेखन, कविता लेखन के साथा क्राफ्ट कार्य की मदद से कार्निवल बनाना तथा मानसून से संबंधित किसी यादगार घटना को सुनाना अथवा लिखना शामिल है। हर कक्षा के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए जांऐगे तथा उसके बाद भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं के भाग लेने वाले को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जांऐगे। सभी प्रतियोगिताओं का निर्णय विभिन्न विधाओं के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा किया जाएगा। प्रतिभागी 11 व 12 जुलाई को अपनी-अपनी प्रविष्टियां ऑनलाइन जमां करवा सकते हैं।
Source Link - Press Release
Labels:
education
No comments:
Post a Comment