भाजपा नेताओं की बैठक के विरोध में उग्र हुए किसान : बेरिकेट्स तोड़़ सीडीएलयू में घुसे

चार दर्जन किसान नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तारी बाद छोड़ा शहर की सीमा के बाहर
Dabwalinews.com
सिरसा के चौ० देवीलाल विवि परिसर में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के विरोध में जिले के किसान भडक़ उठे और विश्वविद्यालय के दोनों गेटों को बंद कर काले झंडों के साथ प्रदर्शन किया। शिक्षण संस्थान को राजनीति का अड्डा बनाने के विरोध में उपायुक्त कार्यालय के नजदीक विश्वविद्यालय गेट पर हरियाणा किसान सभा ओर भारतीय किसानएकता के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे किसान उग्र हो गए और बेरिकेट्स तोडक़र विश्वविद्यालय की दीवारें फांदकर परिसर के अन्दर घुस गए, जहां पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की भी हुई। किसान जब जबरन बैठक स्थल पर जाने लगे तो पुलिस ने करीबन चार दर्जन किसानों को गिरफ्तार करके उन्हें शहर के सीमा के बाहर खेतों में छोड़ दिया। गिरफ्तार किसानों में हरियाणा किसान सभा के जिला महासचिव रोशन सुचान, इकबाल नेजाडेला, डॉ० भजन बाजेकां, बलबीर सिंह फौजी, भारतीय किसान एकता यूनियन के एस.पी. मसीतां, गुरदीप मल्लेवाला, किसान यूनियन चढ़ूनी के नेता उरेन्द्र सिंह, लखविन्द्र सिंह औलख व गुरप्रीत गिल आदि शामिल हैं।यह जानकारी देते हुए हरियाणा किसान सभा के जिला महासचिव रोशन सुचान ने आरोप लगाया कि पिछले दो वर्षों से तमाम शिक्षण संस्थान बंद हैं परनतु भाजपा विश्वविद्यालयों जैसे शिक्षण संस्थानों को शिक्षा की बजाय अपने जिला कार्यालयों के रूप में इस्तेमाल कर रही है जो कि सरासर गैर-कानूनी है तथा इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। सुचान ने कहा कि जब तक तीन काले कृषि कानून रद्द नहीं होते, तब तक भाजपा और जजपा के तमाम नेताओं का बहिष्कार जारी रहेगा। इस अवसर पर मनदीप आजाद, चन्न सिंह नेजाडेला, लखविन्द्र मोरीवाला सहित अन्य किसान नेता उपस्थित थे।
Source Link - Farmers furious against meeting of BJP leaders: barricades broke into CDLU

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई