पेगासस स्पाइवेयर के मुद्दे पर विधायक अमित सिहाग ने हरियाणा कांग्रेस के नेताओं संग दी गिरफ्तारी

Dabwalinews.com
पेगासस स्पाइवेयर जासूसी मामले को लेकर आज हरियाणा कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा एवम् हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल की अगुआई में चंडीगढ़ में प्रदर्शन करते हुए गर्वनर हाउस के घेराव की कोशिश की। गवर्नर हाउस का घेराव करने जा रहे नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन लेजाया गया जहां नेताओं ने इस जासूसी प्रकरण के खिलाफ़ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने कहा कि सरकार विभिन्न माध्यमों से प्रजातंत्र के मूल्यों का घान करने पर तुली हुई है और ये पेगासस जासूसी प्रकरण इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सरकार देशभर के 300 से ज्यादा लोगों के फ़ोन टैप कर निज्जता का हनन कर रही है जो कि अति निंदनीय है।
सिहाग ने कहा कि जब से ये सरकार सत्ता में आई है तब से मौजूदा सरकार तानाशाही रवैया अपना कर लोकतंत्र का गला दबाने का काम कर रही है इस सरकार मकसद केवल सत्ता पर काबिज रहना है। उन्होंने कहा कि ऐसी तानाशाह सरकार के खिलाफ़ कांग्रेस पार्टी का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सत्ता परिवर्तन हो देश में प्रजातांत्रिक सरकार नहीं आती। प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने पुलिस अधिकारी को ज्ञापन देकर इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की।
Source Link - MLA Amit Sihag arrested along with Haryana Congress leaders on Pegasus spyware issue

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई