"तीन दिवसीय शहीद सम्मान पौधारोपण अभियान का अक्स आगाज, प्रथम दिन 151 पौधों का रोपण"
Dabwalinews.com
लायंस क्लब अक्स ने आज तीन दिवसीय शहीद सम्मान पौधारोपण अभियान का आगाज वन विभाग हरियाणा के सौजन्य से रेलवे परिसर में किया।
75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चलाए गए इस अभियान के प्रथम दिन आज लायंस संगठन के प्रांतीय समन्वयक सतीश जग्गा के सानिध्य और अभियान के प्रकल्प अधिकारी मुकेश गोयल के नेतृत्व में अक्स सदस्यों ने रेलवे परिसर की खाली पड़ी भूमि में साफ सफाई करवाकर पौधों की सिंचाई के लिए पानी की पाइपलाइन और गेटवाॅल लगवाकर सुनिश्चित किया कि पौधों को उनकी आवश्यकता अनुसार पानी मिलता रहे तथा आवारा पशुओं से पौधों के बचाव का प्रबंध हो, साथ ही फाटक के पास स्थापित प्याऊ को पानी की पाईप डालकर राहगीरों के लिए जल की व्यवस्था कर प्याऊ चालू करवाया। क्लब अध्यक्ष सुरेश नागपाल ने बताया की यह पौधारोपण अभियान तीन दिन चलेगा तथा 15 अगस्त को अभीयान के समापन पर सहयोग करने वाले सभी साथियों को सम्मानित भी किया जाएगा। स्टेशन अधीक्षक होशियार सिंह, स्टेशन मास्टर कमल कुमार, सीबीएस राजीव शर्मा तथा सुरेश मित्तल ने पौधों की देखभाल और सुरक्षा का आश्वासन रेलवे की ओर से दिया। वन विभाग की टीम ने रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर रणजीत सिंह, ब्लॉक फॉरेस्ट ऑफिसर इंदरजीत सिंह और बलविन्द्र सिंह माली के नेतृत्व में पौधों का उचित एवं वैज्ञानिक ढंग से रोपण किया तथा क्लब सदस्यों को विश्वास दिलाया कि उनके विभाग की टीम अक्स सदस्यों के कंधे से कंधा मिलाकर पौधारोपण अभियान को अंजाम देगी। रेलवे पुलिस की ओर से अधिकारी जय नारायण तथा आर एल मीणा जी ने भी इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया। प्रथम दिन अक्स सदस्यों, वन विभाग, रेलवे विभाग तथा अतिथियों ने 101 पौधों का रोपण कर इस अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर पंकज पिंचू मैहता, ऋषि मित्तल, डा.शमिंदर मिगलानी, डा.विकास गुंबर, ऋषि पपनेजा, संदीप चावला, पंकज मेहता, राकेश गोयल, सतीश गर्ग, निखिल मेहता, अमित टक्कर, परमजीत धुन्ना, ह्रित्वी गोयल, सारांश नागपाल, अन्नत चावला तथा जयंत गोयल ने स्वच्छता तथा पौधारोपण अभियान में सक्रिय सहभागिता तथा श्रमदान कर अभियान का आगाज़ किया। अतिथि के तौर पर एक ओंकार सिंह नामधारी, विजयंत शर्मा, पूर्व पार्षद विनोद बांसल तथा कोविड टिकाकरण सयोंजक अश्वनी बांसल ने पौधारोपण कर संकल्प लिया कि शहीदों को समर्पित इस पौधारोपण अभियान में अपना और बेहतर योगदान देंगे।
Source Link - "Aks start of three-day Shaheed Samman tree plantation campaign, planting of 151 saplings on the first day"
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment