गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली में श्री सुखमणि साहिब के पाठ से नए सत्र 2021-22 का शुभारंभ
Dabwalinews.com
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली में सोमवार को नए सत्र 2021-22 का शुभारंभ हर वर्ष की तरह कॉलेज के गुरुद्वारा साहिब में श्री सुखमणि साहिब के पवित्र पाठ से किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. सुरिन्दर सिंह ठाकुर ने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा सेशन 2021-22 के घोषित ऐडमिशन शेड्यूल के अनुसार 9 अगस्त 2021 दिन सोमवार से कॉलेज में सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश आरंभ हो गया है और 11 अगस्त से बी.ए ./बी.कॉम. तीसरे व पांचवे समेस्टर एवं एम.कॉम. तीसरे समेस्टर के विद्यार्थियो की कक्षाएं आरंभ हो रही हैं। 1 सितंबर से बी.ए./बी. कॉम. पहले समेस्टर के व 13 सितंबर से एम .कॉम ./ पी.जी .डी .सी.ए . पहले समेस्टर के विद्यार्थियों की क्लासें शुरू हो रही हैं । इसलिए सभी इच्छुक विद्यार्थियों को यह सूचना दी जाती है कि अपनी पढ़ाई के नुक्सान से बचने के लिए शीघ्र अति शीघ्र कालेज दफ्तर से संपर्क कर के अपनी ऐडमिशन करवाएं ।
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली में सोमवार को नए सत्र 2021-22 का शुभारंभ हर वर्ष की तरह कॉलेज के गुरुद्वारा साहिब में श्री सुखमणि साहिब के पवित्र पाठ से किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. सुरिन्दर सिंह ठाकुर ने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा सेशन 2021-22 के घोषित ऐडमिशन शेड्यूल के अनुसार 9 अगस्त 2021 दिन सोमवार से कॉलेज में सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश आरंभ हो गया है और 11 अगस्त से बी.ए ./बी.कॉम. तीसरे व पांचवे समेस्टर एवं एम.कॉम. तीसरे समेस्टर के विद्यार्थियो की कक्षाएं आरंभ हो रही हैं। 1 सितंबर से बी.ए./बी. कॉम. पहले समेस्टर के व 13 सितंबर से एम .कॉम ./ पी.जी .डी .सी.ए . पहले समेस्टर के विद्यार्थियों की क्लासें शुरू हो रही हैं । इसलिए सभी इच्छुक विद्यार्थियों को यह सूचना दी जाती है कि अपनी पढ़ाई के नुक्सान से बचने के लिए शीघ्र अति शीघ्र कालेज दफ्तर से संपर्क कर के अपनी ऐडमिशन करवाएं ।
Source Link - Beginning of the new session 2021-22 with the recitation of Shri Sukhmani Sahib at Guru Nanak College, Kilianwali
Labels:
education
No comments:
Post a Comment