पुलिस विभाग ने चोरियों की गुत्थी सुलझाई, साढे 53 लाख रुपये से अधिक की चोरीशुदा संपत्ति बरामद
जुलाई माह में विभिन्न धाराओं के तहत 663 विभिन्न अभियोग दर्ज
Dabwalinews.com
पुलिस विभाग की ओर से जुलाई माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 663 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 53 लाख 83 हजार रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 74 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 618 बोतल शराब ठेका देसी, 801.5 बोतल शराब अवैध, तीन चलती भट्ïठी, 721 किलोग्राम लाहण तथा 138 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक्स अधिनियम के तहत 37 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 406 किलो 500 ग्राम चुरापोस्त, दो किलो 420 ग्राम अफीम, एक किलो गांजा, 118 ग्राम 50 मिलीग्राम हिरोइन बरामद की गई। शस्त्र अधिनियम के तहत 10 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें आठ पिस्तोल, दो गन व सात कारतूस बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 62 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से दो लाख 40 हजार 250 रुपये की राशि बरामद की गई है।
Dabwalinews.com
पुलिस विभाग की ओर से जुलाई माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 663 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 53 लाख 83 हजार रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 74 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 618 बोतल शराब ठेका देसी, 801.5 बोतल शराब अवैध, तीन चलती भट्ïठी, 721 किलोग्राम लाहण तथा 138 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक्स अधिनियम के तहत 37 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 406 किलो 500 ग्राम चुरापोस्त, दो किलो 420 ग्राम अफीम, एक किलो गांजा, 118 ग्राम 50 मिलीग्राम हिरोइन बरामद की गई। शस्त्र अधिनियम के तहत 10 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें आठ पिस्तोल, दो गन व सात कारतूस बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 62 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से दो लाख 40 हजार 250 रुपये की राशि बरामद की गई है।
Source Link - Police Department solves thefts, stolen property worth more than Rs 53.50 lakh recovered
No comments:
Post a Comment