युवा शहीद मदन लाल ढींगड़ा सभी के प्रेरणा स्त्रोत हैं : सुभाष मेहता
Dabwalinews.com
शहर की नवगठित संस्था ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की ओर से युवा शहीद मदन लाल ढींगड़ा के शहीदी दिवस पर देर सायं नई अनाज मंडी रोड स्थित अरोड़वंश गुरुद्वारा के प्रवेश द्वार पर स्थित श्री अरूट जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष एक साधारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। संस्था के विशेष सलाहकार सूर्यवंशी सुभाष मेहता ने कहा कि युवा शहीद मदन लाल ढींगड़ा एक महान देशभक्त व क्रांतिकारी थे। हम सभी को शहीद मदन लाल ढींगड़ा के जीवन एवं उनके द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। सूर्यवंशी ओपी सचदेवा व प्रधान सूर्यवंशी अजय छाबड़ा ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि युवाओं को शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रहित के कार्यों में अपनी सहभागिता व योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में अमर शहीद मदन लाल ढींगरा का बलिदान स्वर्ण अक्षरों में अंकित है तथा उनके बलिदान को सदियों तक याद किया जाता रहेगा। यह जानकारी देते हुए पीआरओ सूर्यवंशी सुदेश आर्य ने बताया कि इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य सूर्यवंशी परमजीत कोचर,विशेष सलाहकार सूर्यवंशी कृष्ण गिलोतरा, सचिव सूर्यवंशी अजय सिंह ग्रोवर, कोषाध्यक्ष सूर्यवंशी नवदीप गौरव, सर्वप्रीत सिंह सोनू सेठी, हरि ग्रोवर, सुरेंद्र ग्रोवर सहित कई अन्य मौजूद थे। सभा का समापन राष्ट्रगान एवं जयघोष के साथ किया गया।
Source Link - Young martyr Madan Lal Dhingra is a source of inspiration for all: Subhash Mehta
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment