मूक बधिर सेवा केंद्र में वीरवार को दो लोगों ने अपने अपना जन्मदिन मनाया

Dabwalinews.com
डबवाली-जय श्री राम एंबुलैंस सेवा समिति द्वारा चौटाला रोड़ पर स्थित जैन समाध में संचालित मूक बधिर सेवा केंद्र में वीरवार को दो लोगों ने अपने परिजनों सहित पहुंचकर अपना जन्मदिन मनाया। संस्था के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंगला (गर्ग मैडिकल वाले) ने अपना 58वां जन्मदिन सेवा केंद्र के बच्चों के साथ मनाते हुए केक काटा एवं बच्चों में फल व बिस्कुट वितरित किए।इसके साथ ही उन्होंने सेवा केंद्र के लिए एक इनवर्टर सैंट भी भेंट किया ताकि यहां रह रहे विशेष बच्चों को सुविधा रहे। इस दौरान ओमप्रकाश सिंगला की पत्नी कांता रानी, पौत्रे धु्रव सिंगला व आदित्य सिंगला साथ थे। इसके अलावा डबवाली निवासी प्रमोद कुमार सचदेवा की बेटी अविका ने अपने पति अवनीत कथूरिया, मलोट का 36वां जन्म दिन सेवा केंद्र में परिवार सहित पहुंचकर विशेष बच्चो संग मनाया। उन्होंने बच्चों में फल, कोल्ड मिल्क, चॉकलेट वितरित किए व आर्थिक सहयोग राशि भी प्रदान की। उन्होंने भविष्य में भी विशेष बच्चों की मदद करते रहने का विश्वास दिलाया। इस दौरान मलोट से अवनीत कथूरियां की मां ममता कथूरिया, बेटा अनिश, बेटी ओवेया भी साथ थे। इस अवसर पर संस्था पदाधिकारियों ने ओमप्रकाश सिंगला व अवनीश कथूरियां को परिजनों सहित स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर प्रधान पम्मी वधवा, सेवादार दरिया सिंह नामधारी, उपप्रधान कृष्ण लाल भट्टे वाले, बाबा पवन नाथ, सचिव विपिन अरोड़ा, सरप्रस्त इंदु मुरेजा, एसडीओ इंद्रजीत सिंगला, फतेह सिंह आजाद, ऑडिटर डा. वीरचंद गुप्ता, संस्था के मैंबर विनोद बांसल मार्बल वाले, अंकुर गर्ग, कंचन सचदेवा पत्नी प्रमोद सचदेवा, अध्यापिका प्रभजोत कौर, सिमरन व सभी बच्चे मौजूद थे।
Source Link - On Thursday, two people celebrated their birthdays at the deaf and dumb service center

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई