CIA डबवाली ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश,चार युवक काबू
Dabwalinews.com
पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार युवकों को काबू किया है । इस सम्बध मे जानकारी देते हुए डबवाली के उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह बेनिवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान बंटी पुत्र हरदीप सिंह,गुरविंद्र पुत्र भूपेंद्र सिंह, संदीप पुत्र सुरेंद्र सिंह व बलजिंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासियान गांव लकड़ावाली के रुप मे हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा पांच मोटरसाइकिल बरामद किए है । डीएसपी कुलदीप सिंह बेनिवाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल शहर डबवाली,शहर सिरसा ,कालांवाली व पंजाब के रामा मंडी क्षेत्रों से चोरी किए गए थे । उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वे नशें के आदि है और नशें की पूर्ति के लिए ही मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । उन्होने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछतछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता । उन्होने बताया कि पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा ।
Source Link - CIA Dabwali busts motorcycle thief gang, four youths arrested
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment