200 लीटर लाहन सहित मोटरसाइकिल रेहड़ी सवार व्यक्ति काबू
Dabwalinews.com
पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान बेगू क्षेत्र से मोटरसाइकिल रेहड़ी सवार एक व्यक्ति को 200 लीटर लाहन के साथ काबू किया है।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते एंटी नारकोटिक्स सैल प्रभारी सब इन्स्पेक्टर दाता राम ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान त्रिलोचन सिंह उर्फ लवली पुत्र साहब सिंह निवासी बेगू जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस की एक टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव बेगू क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने आ रहे मोटरसाइकिल रेहड़ी सवार व्यक्ति अपनी रेहड़ी में ड्राम रखें हुए आ रहा था जिसने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मोड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त व्यक्ति को काबू कर तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 200 लीटर लाहन बरामद हुआ।उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर सिरसा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया ।
No comments:
Post a Comment