नंबरदारों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई

Dabwalinews.com
डबवाली- नंबरदारों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई है व हरियाणा के मुख्यमंत्री से नंबरदारों के हित में की गई घोषणओं को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया है। जिला नंबरदार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान जयदयाल मैहता बिज्जुवाली ने मंंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तीन वर्ष पूर्व 14 अक्टूबर 2018 को हिसार के महावीर स्टेडिय़म में हुए नंबरदार सम्मेलन में नंबरदारों का मानदेय 1500 रुपए से बढ़कर 3000 रुपए करने, सभी नंबरदारों का भारत आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक की चिकित्सा सेवा देने व मोबाइल फोन देने की घोषणाएं की थी। इनमें से नंबरदारों को 3 हजार रुपए मानदेय मिलने लगा है लेकिन शेष दो घोषणाएं अभी पूरी नहीं की हैं। 2 साल 10 महीने का समय बीतने के बाद भी अभी आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सा सेवा व मोबाइल फोन अभी तक नहीं मिले हैं। हरियाणा भर के 23756 नंबरदारों के पद हैं जिनमे से करीब 40 प्रतिशत नंबरदार किसी न किसी रोग से पीडि़त हैं। ऐसे में सभी नंबरदार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मांग करते हैं कि नंबरदारों को आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने व मोबाइल फोन देने का वायदा पूरा किया जाए। इसके अलावा महंगाई के इस दौर में नंबरदारों का मानदेय और बढ़ाने पर विचार किया जाए। नंबरदार वर्ग सरकारके वफादार व सच्चे हितैषी हैं व सरकार द्वारा लगाई गई ड्यूटी को ईमानदारी से निभाते हैं। इसलिए नंबरदारों को पंचायत एक्ट के तहत भागीदार बनाया जाए। उन्होंने नंबरदारों को तहसील कार्यालयों में कमरा अलॉट करने की भी मांग की ताकि नंबरदार हर महीने अपनी बैठक सुचारु रुप से कर सकें । नंबरदार किसी भी तरह के कार्य को करने के लिए तैयार है इसलिए सरकार उन्हें उन्हें कोई भी उचित कार्य सौंप सकती है।
Source Link - Numberdars raised their voice for their demands




No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई