Dayanand School के MD ने नहर में कूद दे दी जान,सुसाईड नोट में पत्रकारों का लिया नाम
Dabwalinews.com
सिरसा के चोपटा में स्कूल संचालक ने नहर में कूद दे दी जान, सुसाईड नोट में तथाकथित पत्रकारों पर परेशान करने का आरोप
▪️ हरियाणा के सिरसा जिले के गांव चौपटा में संचालित डीएन स्कूल के संचालक रविन्द्र गोदारा ने सिद्धमुख नहर में छलांग लगा कर दे दी अपनी जान।
▪️रविन्द्र गोदारा की कार से लगभग चार किलोमीटर दूर शुक्रवार शाम को करीब 6 बजे बाद सिद्धमुख नहर में भिरानी हैड के पास मिला रविन्द्र गोदारा का शव, स्थानीय गोताखोरों ने ढुंढ कर नहर से बाहर निकाला शव। सूचना के बाद भिरानी पुलिस पहुंची मौका पर।
▪️रविन्द्र गोदारा की कार में दो पेज का सुसाइड नोट मिला है, मृतक ने हनुमान पुनियांं, प्रेम कासनिया, राजवीर भाम्भू समेत भाम्भू को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। इसमें से दो आरोपी तथाकथित पत्रकार बताये जा रहे।
▪️वहीं भिरानी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment