लंबे अरसे बाद हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी का हुआ संचालन, क्षेत्रवासियों ने लड्डू बांटकर किया खुशी का इजहार
Dabwalinews.com
रविवार से हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन शुरू हो गया है। रेल के संचालन को सांसद सुनीता दुग्गल ने तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई थी।
लंबे अरसे के बाद हरियाणा एक्सप्रेस के चलने से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है और इस खुशी को गणमान्य व्यक्तियों व सामाजिक संस्थाओं ने सिरसा रेलवे स्टेशन पर हरियाणा एक्सप्रेस को फूल-मालाओं से सजाया। इस अवसर पर उत्तर भारतीय रेलवे बिकानेर मंडल के सदस्य सुखविंद्र सिंह बराड ने हरियाणा एक्सप्रैस गाड़ी को सिरसा रेलवे स्टेशन से हरी टॉर्च दिखा कर रवाना किया। इस दौरान लड्डू बांटकर वर्षों पुरानी मांग का पूरा होने की खुशी जताई और सांसद सुनीता दुग्गल का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान उत्तर भारतीय रेलवे बिकानेर मंडल के सदस्य सुखविंद्र सिंह बराड, जिला कार्यालय प्रभारी राजेंद्र सिंह लोहिया, वरिष्ठï उपाध्यक्ष सुरेश पंवार, रमेश जैन, हनुमान गोदारा, कुलदीप खटक, शिंगारा सिंह, लक्की जैन, सत्यवान दुग्गल, राजीव मुंजाल, सोनू बराड़, लवली बराड़, तरसेम सामा, सरपंच प्रतिनिधि बलजिंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। सभी ने हरियाणा एक्सपे्रस के संचालन को क्षेत्र के लोगों को लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी से अब सिरसावासी दिल्ली के साथ-साथ रेवाड़ी, गुरुग्राम व मानेसर भी जा सकेंगे। आमजन व रोजगार के लिए गुरुग्राम जाने वाले युवाओं को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा और यह सिरसा जिला के लिए वरदान सिद्ध होगी।
Source Link - Haryana Express train operated after a long time, residents expressed happiness by distributing laddoos
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment