किसानों पर लाठीचार्ज की उच्चस्तरीय जांच होने के साथ-साथ दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए- बजरंग गर्ग

Dabwalinews.com
चंडीगढ़- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने किसान नेताओं से बातचीत करने के उपरांत किसानों पर लाठीचार्ज करने की निंदा करते हुए कहा कि सरकार‌ के ‌ इशारे पर सरकारी अधिकारी द्वारा पुलिस अधिकारियों को किसानों पर लाठीचार्ज करने के आदेश की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। एसडीएम ने लाठीचार्ज करने के आदेश किसके कहने पर दिए, इसकी पूरी तरह जांच करके जो भी सरकार में बैठे दोषी है या जो भी सरकारी अधिकारी दोषी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। किसानों पर लाठीचार्ज होने‌ के‌ बाद किसान सुशील काजल की मृत्यु होने की भी पूरी जांच होनी चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि यह सरकार देश के अन्नदाता जो अपनी बात मनाने के लिए देशभर में आंदोलन कर रहे हैं उन पर बार-बार लाठीचार्ज करना, हत्या प्रयास के मुकदमे दर्ज करना, किसानों पर वाटर कैनन से पानी की बौछार करना, आंसू गैस से हमला करना कहां का इंसाफ है। हर व्यक्ति को अपनी बात रखने के लिए धरना-प्रदर्शन व शांतिपूर्वक आंदोलन करने का अधिकार है, मगर सरकार किसान की बात सुनने की बजाए किसान आंदोलन को कुचलने में लगी हुई है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि लगभग 9 महीने से किसान अपना घर-बार छोड़कर सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं, जिसमें लगभग 600 किसानों से ज्यादा की मौत हो चुकी है। किसान देश का अन्नदाता है, किसान का ही बेटा सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहा है। सरकार को अपना तानाशाही रवैया छोड़कर तीन कृषि कानून पर किसानों से बातचीत करके इस समस्या का तुरंत समाधान करना चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि किसान आंदोलन में मरने वाले किसान के परिवार को सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी व उचित मुआवजा दिया जाए, जबकि तीन कृषि कानून किसान, मजदूर व आढ़तियों के हितों के खिलाफ है। इन कृषि कानूनों से किसान, मजदूर व आढ़ती पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। सरकार को ऐसा कोई फैसला नहीं थोपना चाहिए जो किसान, मजदूर व आढ़ती के हित में ना हो।
Source Link - Along with a high-level inquiry into the lathi charge on the farmers, strict action should be taken against the guilty officials- Bajrang Garg

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई